
Earthquake
Earthquake Rajasthan : राजस्थान सहित उत्तर भारत में मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। राजस्थान की राजधानी जयपुर, भरतपुर, अलवर सहित कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग कार्यालय और घरों से बाहर आ गए। भूकंप के झटके लगने के बाद जयपुर की एक कॉलोनी में रहने वाली महिला लड्डूगोपाल की मूर्ति को लेकर घर से बाहर निकल आई। वहां मौजूद लोग यह देखकर हैरान रह गए।
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मॉलोजी के अनुसार, इस भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई। जिसका केंद्र नेपाल के दिपायल से 38 किलोमीटर दूर जमीन से पांच किमी गहराई में था। अचानक आए झटकों से दहशत मच गई। लोग अपने ऑफिस और घरों से निकल कर बाहर आ गए। भूकंप से जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने कहा है कि नेपाल में रिक्टर पैमाने पर 6.2 तीव्रता का भूकंप आने के बाद मंगलवार दोपहर 2-51 बजे तेज झटके महसूस किए गए। एनसीएस ने कहा, भूकंप का केंद्र नेपाल में था और गहराई पांच किलोमीटर थी। एनसीएस ने एक पोस्ट में कहा कि भूकंप की तीव्रता 6.2, 03-10-2023, 14-51-04, अक्षांश: 29.39 और देशांतर : 81.23, गहराई: 5 किमी, स्थान: नेपाल।
अलवर-भिवाड़ी में भी झटके से दहशत
जयपुर के अतिरिक्त राजस्थान के अलवर, भिवाड़ी, भारतपुर से भी भूकंप की खबर है। बताया जा रहा है कि अलवर, भिवाड़ी समेत आस-पास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भिवाड़ी में दहशत के बाद लोग घरों से बाहर निकल आए। इसके अलावा बाजारों में भी भूकंप की खबर से हड़कंप मच गया।
इन प्रदेशों में भी आए झटके
मंगलवार दोपहर दिल्ली में 2.53 मिनट पर जबकि जयपुर में 2.55 मिनट पर भूंकप के झटके महसूस किए गए। हरियाणा, पंजाब, यूपी में भी भूकंप के झटके महसूस किए जाने की सूचना मिली है।
Updated on:
03 Oct 2023 04:59 pm
Published on:
03 Oct 2023 03:15 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
