23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan News : B-12 की कमी से बच्चों के व्यवहार में आ रहा बड़ा बदलाव, Parents हो जाएं सतर्क

Rajasthan News : आजकल बच्चों को कम उम्र में बड़ी बीमारियां पकड़ रहीं हैं। बच्चों में बी-12 कमी पाई जा रही है। बी-12 कमी से बच्चे गुस्सैल और चिड़चिड़े हो रहे हैं। एक सर्वे से पता चला कि शहर में 20 फीसदी बच्चों में विटामिन की कमी है।

2 min read
Google source verification
Rajasthan Jaipur Children Behavior Big Change Due to B-12 Deficiency Parents Should be Cautious

Rajasthan News : B-12 की कमी से बच्चों के व्यवहार में आ रहा बड़ा बदलाव, Parents हो जाएं सतर्क

Rajasthan News : खानपान में हो रहे बदलाव की वजह से कई बच्चे बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। ऐसे में युवाओं में होने वाली बीमारियां बच्चों में भी होने लगी है। जंक फूड से बच्चों को भरपूर डाइट नहीं मिल पा रही है। इसका दुष्प्रभाव यह है कि कम उम्र में ही बच्चों में विटामिन बी-12 की कमी पाई जा रही है। शहर के पीडिटिशियंस के पास लगातार इस प्रकार के कई मामले आ रहे हैं। चिकित्सकों के मुताबिक इसका मुख्य कारण बच्चों का गलत खान-पान है। शहर में चिकित्सकों के पास इलाज को आने वाले 20 फीसदी बच्चों में विटामिन बी-12 की कमी पाई जा रही है। इस विटामिन की कमी से बच्चों के बर्ताव में काफी बदलाव आने लगता है। वे अत्यधिक गुस्सैल, चिड़चिड़े हो जाते हैं।

Case -1 : पता चला कि विटामिन बी-12 की है कमी

राजस्थान की राजधानी जयपुर के बजाज नगर निवासी एक महिला ने बताया कि उनकी बेटी 14 वर्ष की है। कई दिनों तक बीमार रहने पर टेस्ट कराया, तो पता चला कि विटामिन बी-12 की कमी है। इस वजह से उसे एनीमिया भी हो गया। अब डॉक्टर की सलाह पर इलाज ले रही हैं।

यह भी पढ़ें -

राजस्थान DGP का आया नया आदेश, एसपी, IG, डीआईजी व कमिश्नर अब पुलिस इंस्पेक्टर को नहीं कर सकेंगे सस्पेंड

Case -2 : हाथ-पैर में कई दिनों से दर्द, भूख भी लगती थी कम

मानसरोवर में रहने वाले 17 वर्षीय एक युवक ने बताया कि उनके हाथ और पैर में कई दिनों से काफी दर्द था। भूख भी कम लगती थी। जब जांच करवाई, तो विटामिन बी-12 की कमी आई। इस कारण वजन भी कम होने लगा और पेट संबंधी कई समस्याएं रहने लगी। फिलहाल डॉक्टर की सलाह पर इलाज चल रहा है।

यह कहता सर्वे, बच्चों में विटामिन बी-12 की कमी

हाल ही में हुए क्लिनिकल एंड एक्सपेरिमेंटल पीडियाट्रिक्स के सर्वे के अनुसार 14 फीसदी प्री प्राइमरी स्कूल के बच्चे, 17 फीसदी सेकंडरी के बच्चे और 31 फीसदी हायर क्लास के बच्चों में विटामिन बी 12 की कमी पाई गई है, जिससे कई बच्चों में एनीमिया के लक्षण भी पाए गए हैं।

कक्षा में बच्चे नहीं कर पा रहे ध्यान केंद्रित - डॉ. अशोक गुप्ता

जेके लोन अस्पताल पूर्व अधीक्षक डॉ. अशोक गुप्ता ने कहा विटामिन बी-12 की कमी का असर बच्चों की न्यूरोलॉजिकल हेल्थ यानी ब्रेन पर पड़ता है। बच्चों में हमेशा थकान रहने और भूख कम लगने जैसी समस्याएं भी देखने को मिलती है। इस विटामिन की कमी से बच्चे आक्रोशित होते हैं, और चिड़चिड़े रहते हैं। हाथ-पैरों में दर्द व सूजन रहती है। वे क्लास में ध्यान केंद्रित नहीं कर पाते, उनकी एकाग्रता कम होती है और सोचने-समझने की क्षमता पर भी असर पड़ता है। भूख कम लगने से बच्चों में कमजोरी आने लगती है। विटामिन बी-12 के शुरुआती लक्षणों को नजर अंदाज न करें और तुरंत चिकित्सक को दिखाएं। पेरेंट्स बच्चों के खानपान पर विशेष ध्यान दें। हरी सब्जियां और सीजनल फ्रूट्स को डाइट में शामिल करें।

यह भी पढ़ें -

Railways : रेलवे की नई सुविधा, अब हर प्लेटफार्म पर अलग रंग की टीशर्ट में दिखेंगे वेंडर, जानें क्यूं