
जयपुर सहित आसपास के बड़े क्षेत्रों में शुक्रवार तड़के तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। सभी फोटो : दिनेश डाबी

भूकंप इतना तेज था कि लोगों की नींद खुल गई और वे भागते हुए घरों से बाहर निकले।

पहला तेज झटका सुबह 4:09 पर आया। इसके बाद 4:26 के बीच दो और झटके महसूस किए गए।

इस दौरान बाहर खड़े लोगों को धरती हिलती हुई महसूस हुई।

पूरा शहर घरों से बाहर आ गया।

घरों में टेबल पर रखी चीजें नीचे गिर गई।
