
पैलेस ऑन व्हील्स के यात्री
Palace on Wheels Update : राजस्थान पर्यटन को देश-दुनिया में नई पहचान दिलाने वाली पैलेस ऑन व्हील्स का ठेके पर संचालन हो रहा है। कमजोर ब्रांडिंग के कारण 82 यात्रियों की क्षमता वाली यह ट्रेन एक-एक फेरे में यात्रियों के लिए तरस रही है। नए पर्यटन सीजन के शेड्यूल के अनुसार पहले फेरे में केवल 34 यात्रियों की ही बुकिंग मिली है। पर्यटन विशेषज्ञों के अनुसार इन हालात में राजस्थान पर्यटन की छवि चमकने की जगह फीकी हो रही है। उधर, राजस्थान पर्यटन की ब्रांडिंग के नाम पर अफसरों के विदेश दौरे जारी हैं।
ट्रेन का संचालन 2019 से पहले पर्यटन निगम के हाथों में था। कोरोना के बाद ट्रेन को ठेके पर दे दिया गया। शर्तों के मुताबिक ट्रेन का संचालन हो या नहीं हो लेकिन ठेका फर्म निगम को 5 करोड़ की राशि देगी। अब हालात ऐसे हैं कि ट्रेन को यात्री कम क्यों मिल रहे हैं या ट्रेन की ब्रांडिंग कैसे अच्छी हो इसे लेकर पर्यटन निगम को फिक्र नहीं है।
यह भी पढ़ें -
शेड्यूल के अनुसार ट्रेन का संचालन सितंबर से होगा। 4,11 और 18 सितंबर के फेरे यात्री नहीं मिलने के कारण निरस्त कर दिए गए। ऐसे में 34 यात्रियों के साथ अब पहला फेरा 25 सितंबर से शुरू होगा। ट्रेन प्रबंधन पहले फेरे की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है। पिछले सीजन में यात्री नहीं मिलने पर कई बार ट्रेन का संचालन रद्द किया गया था।
यह भी पढ़ें -
Published on:
26 Aug 2024 03:06 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
