
EID 2025: राजस्थान की राजधानी जयपुर में आगामी त्योहारों को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस प्रशासन ने शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए वॉल सिटी इलाके समेत संवेदनशील स्थानों पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है।
क्यों बढ़ाई गई सुरक्षा
इस बार ईद और गणगौर का पर्व लगभग एक ही समय पर पड़ने की संभावना है। ऐसे में प्रशासन किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए पहले से सतर्क हो गया है। ईद से पहले का आखिरी जुमा यानी शुक्रवार होने के कारण भी पुलिस अलर्ट मोड में है। धार्मिक स्थलों, प्रमुख बाजारों और संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा को लेकर विशेष रणनीति तैयार की गई है।
किन शहरों में हाई अलर्ट
जयपुर के अलावा अजमेर, उदयपुर, भीलवाड़ा, राजसमंद समेत राजस्थान के 20 से अधिक शहरों में भी पुलिस बल को तैनात किया गया है। त्योहारों के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने और किसी भी संभावित विवाद को टालने के लिए एसटीएफ, आरएसी और स्थानीय पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है।
पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
राजस्थान पुलिस ने नागरिकों से सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की है। सोशल मीडिया पर अफवाहों से बचने और फेक न्यूज शेयर न करने के निर्देश दिए गए हैं। खासतौर पर वॉल सिटी इलाके में कड़ी निगरानी रखी जा रही है। ड्रोन कैमरों से भीड़भाड़ वाले इलाकों की निगरानी की जाएगी। त्योहारों के दौरान बाजारों में अधिक भीड़ होने के कारण ट्रैफिक व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी धर्मों के लोग आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाएं और शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।
Published on:
28 Mar 2025 11:58 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
