6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान को आज मिल रही कई खूबियों से लैस दूसरी ‘वंदे भारत’, जानिए क्यों ये ट्रेन है ‘एक्स्ट्रा स्पेशल’?

Rajasthan Second Vande Bharat Train - राजस्थान की आज मिल रही दूसरी वंदे भारत ट्रेन, जोधपुर-अहमदाबाद (साबरमती) वंदे भारत ट्रेन, पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी से दिखाएंगे हरी झंडी, वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे सीएम अशोक गहलोत, अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ बेहतर सफर का आनंद, यात्रा समय में लगभग एक घंटे की बचत

2 min read
Google source verification
Rajasthan Jodhpur Sabarmati Vande Bharat train latest news and update

जयपुर।

राजस्थान को आज दूसरे वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर 3 बजे उत्तर प्रदेश के गोरखपुर रेलवे स्टेशन से जोधपुर-अहमदाबाद (साबरमती) वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से शामिल होंगे।वहीं जोधपुर में आयोजित समारोह में केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत व राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत उपस्थित रहेंगे।

सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत ट्रेन का जोधपुर भगत की कोठी से साबरमती स्टेशन तक एवं साबरमती से जोधपुर तक संचालन किया जाएगा। इन दोनों स्टेशनों के बीच की 446 किलोमीटर की दूरी करीब 6 घंटे में ही तय हो जाएगी। इस रूट पर ट्रेन का ठहराव आबूरोड स्टेशन, पाली, फालना, पालनपुर व मेहसाणा स्टेशन पर रहेगा।

जोधपुर-अहमदाबाद (साबरमती) वंदे भारत:- ख़ास बातें-
- राजस्थान की दूसरी वंदे भारत ट्रेन
- यात्रा समय में लगभग एक घंटे की बचत
- पाली मारवाड़, फालना, आबू रोड, पालनपुर और मेहसाना में ठहराव
- अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ बेहतर सफर का आनंद
- स्थानीय उद्योग-धंधों, पर्यटन, डेयरी, मार्बल उद्योगों के लिए 'संजीवनी'

ट्रेन में होगी ये सुविधाएं
ट्रेन में यात्रियों के अन्य ट्रेनों के मुकाबले कई सुविधाएं दी गई है। इनमें रोटेटिंग चेयर, ऑनबोर्ड वाय-फाय, ऑटोमेटिक फायर सेंसर, 32 इंच एलसीडी टीवी, सीट के नीचे चार्जिंग पॉइंट, रीडिंग लाइट समेत कई सुविधाएं शामिल है। ट्रेन में दो कैटेगरी बनाई गई है। इनमें चेयर कार व एग्जीक्यूटिव कैटेगरी शामिल है।

यह है शेड्यूल
जोधपुर रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा के अनुसार ये गाड़ी संख्या 02487 जोधपुर- अहमदाबाद (साबरमती) वंदे भारत स्पेशल ट्रेन जोधपुर से दोपहर 3.30 बजे रवाना होकर रात 10.40 बजे साबरमती पहुंचेगी। गौरतलब है कि दो दिन पहले मंगलवार को ही चेन्नई से वंदे भारत का 8 कोच का रैक जोधपुर आ गया था, इसके बाद बुधवार को इसका ट्रायल रन हुआ था ।