Rajasthan Lumpi Virus Skin Disease on Cow cattle Latest Update VIDEO : राजस्थान के पशुधन में लंपी वायरस स्किन डिसीज़ के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। राज्य की गहलोत सरकार जहां इस वायरस से निपटने की कवायद कर रही है, वहीं अब जनप्रतिनिधि भी अपने-अपने क्षेत्रों में सहयोगियों के साथ मिलकर इस गंभीर बिमारी से पशुधन को निजात दिलाने में लगे हैं।
इसी क्रम में भाजपा विधायक रामलाल शर्मा भी सक्रीय दिखाई दे रहे हैं। अपने क्षेत्र में लंपी बीमारी से ग्रसित गौमाता को बचाने के लिए भाजपा विधायक अपने कार्यकर्ताओं और गौ सेवकों के साथ मिलकर इन दिनों आयुर्वेदिक औषधि बनाने का काम कर रहे हैं। शर्मा कहते हैं कि हमें विश्वास है इस औषधी से इस बीमारी में रोकथाम लगेगी। यह पूरी प्रक्रिया आयुर्वेदिक पशु चिकित्सकों के मार्गदर्शन में हुई शुरू हुई ।