
जयपुर/ अलवर।
मारपीट के आरोपों को लेकर सामान्य प्रशासन मंत्री हेमसिंह भड़ाना के पुत्रों से पूछताछ भले ही नहीं की जा रही लेकिन खुद मंत्री सार्वजनिक स्थानों पर इसकी पुष्टि करते नजर आ रहे हैं। उनके बयान एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मालाखेड़ा रोड स्थित एक रिसोर्ट में वह कुुछ लोगों से बात करते नजर आ रहे हैं।
वीडियो में भड़ाना स्थानीय बोली में कह रहे हैं, वो छोरा जिसकी पिटाई करी है न मेरे घर आकेर गाली काढगो है। मैं तो आवाज पहचानू न कौण है। फिर पीटेंगे नाय तो के करेंगा। वायरल हुई बातचीत में एक व्यक्ति एसपी को निर्देशित करने वाली भाषा कह रहा है। भडाना ने एक व्यक्ति से जब कहा कि एसपी से तुमने फोन क्यों किया? इस पर सामने वाले ने उनसे कहा कि मैंने एसपी को ये कहा कि इसमें क्या ढील है।
भड़ाना पुत्रों के मामले को दबा रही है सरकार : कांग्रेस
प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष डॉ. अर्चना शर्मा ने मंत्री हेमसिंह भड़ाना के पुत्रों की ओर से युवक का अपहरण कर मारपीट करने के बावजूद उनके विरुद्ध सरकार की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं करने की निंदा की है।
डॉ. शर्मा ने कहा कि इस संपूर्ण घटनाक्रम को सरकार व पुलिस प्रशासन की ओर से दबाया जा रहा है, जिससे आहत होकर पीडि़त युवक के पिता ने आत्मघाती कदम उठाने की धमकी दी है। जिससे साफ पता चलता है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की धज्जियां प्रदेश के मंत्री व भाजपा नेता उड़ा रहे है। रामगढ़ से भाजपा के विधायक ने भी जो बयान दिया है, उससे अपराधियों के हौंसले बुलंद होंगे और कानून व्यवस्था और ज्यादा बिगड़ेगी।
घायल युवक का पिता कोर्ट परिसर आत्मदाह करने पहुंचा
भड़ाना के बेटों के खिलाफ युवक का अपहरण कर जानलेवा हमले के मामले में छह दिन बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर घायल युवक तेजसिंह के व्यथित पिता सतीश यादव सोमवार को आत्मदाह करने कोर्ट परिसर पहुंच गया, जहां पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस सतीश को गाड़ी में बिठा सामान्य चिकित्सालय लेकर आई, जहां उसका मेडिकल कराया गया। बाद में उसे शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर तहसीलदार के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जमानत पर छोड़ दिया गया।
आत्मदाह करने से पहले ही दबोचा
उधर, जानलेवा हमले में घायल तेजसिंह को छह दिन बाद सोमवार शाम अस्पताल से छुट्टी मिल गई। परिजन उसे लेकर गांव पहुंचे। पुलिस ने बताया कि तेजसिंह के पिता ने सोमवार को कोर्ट परिसर में आत्मदाह की चेतावनी दी थी। इस पर कोर्ट परिसर में पुलिस तैनात की गई। सुबह करीब साढ़े 11 बजे तेजसिंह अकेले एक बाइक पर कलेक्ट्रेट पहुंचा, जिसे पुलिस ने पहचान लिया और आत्मदाह करने से पूर्व पकड़ लिया। तलाशी में उसके पास कुछ नहीं मिला। इस पर उसका मेडिकल कराया गया। बाद में उसे शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर तहसीलदार के समक्ष पेश किया गया।
Published on:
26 Dec 2017 08:43 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
