11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: राजस्थान बीजेपी एमएलए आहूजा के फिर बिगड़े बोल- गोतस्करी-गोकशी करोगे तो यूं ही मरोगे

Rajasthan BJP MLA Gyan Dev Ahuja Controversial statement: जो गो-वध या गोतस्करी में शामिल होगा उसे मार डाला जाएगा।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Nakul Devarshi

Dec 25, 2017

gyandev ahuja

अलवर।

राजस्थान बीजेपी की वरिष्ठ विधायक ज्ञानदेव आहूजा एक बार फिर विवादित बयान देकर सुर्खियों में आ गए हैं। उनका ताज़ा विवादित बयान आया है गोतस्करी और गोहत्या से जुड़े मामले में आई उनकी प्रतिक्रिया में। आहूजा ने दो टूक कहा है कि जो कोई भी गो-वध या गोतस्करी में शामिल होगा उसे इसी तरह से मार डाला जाएगा।


दरअसल, तीन दिन पहले तथाकथित गोरक्षकों द्वारा गोतस्करों की पिटाई का मामला सामने आया था। इसी मामले पर प्रतिक्रिया में आहूजा का विवादित बयान आया है। आहूजा ने कहा, 'गोतस्करी करोगे, गोकशी करोगे, तो यूं ही पिट-पिट कर मरोगे।' उन्होंने कहा कि गोतस्करों को जनता ने पीटा है और वे आरोप गोरक्षकों पर लगा रहे हैं।

READ: सरकारी स्कूलों के निजीकरण के फैसले पर भाजपा के मंत्री और विधायक में जुबानी जंग,सरकार के फैसले पर शिक्षकों ने किया विरोध

पहले भी कई बार दे चुकें हैं विवादित बयान
ये कोई पहली बार नहीं है जब आहूजा का विवादित बयान सामने आया है। रामगढ़ विधायक इससे पहले भी कई बार विवादित बयान दे चुके हैं। जेएनयू मामले पर उन्होंने कहा था कि जेएनयू में रोजाना शराब की 4 हज़ार बोतलें, सिगरेट के 10 हजार फिल्टर, बीड़ी के 4 हज़ार टुकड़े, हड्डियों के छोटे-बड़े 50 हजार टुकड़े, चिप्स के 2 हज़ार रैपर्स और 3 हज़ार इस्तेमाल किए गए कंडोम मिलते हैं।

READ: राजस्थान के इस BJP विधायक ने अपनी ही सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, CM-गृहमंत्री के घर धरना देने की घोषणा

ये हुआ था मामला
अलवर जिले के बंसूर में बीते शनिवार को कुछ लोगों ने गाय तस्करी के आरोप में कई लोगों की बुरी तरह से पिटाई की थी। पुलिस ने बीच में आते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया था। इस मामले में पुलिस ने गाय तस्करी के आरोप में एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया था।

READ: गोतस्करों का मामला : विधायक ज्ञानदेव ने कहा, पुलिस निर्दोषों को नहीं करे परेशान, दोषी का पता लगाए