
Karanpur Election Result : करणपुर विधानसभा क्षेत्र के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रुपिन्दर सिंह उर्फ रूबी कुन्नर ने भाजपा प्रत्याशी और हाल ही में मंत्री बनाए गए सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी को हरा दिया है। कुन्नर ने भाजपा प्रत्याशी और राज्यमंत्री सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी को 11 हजार 283 वोटों के अंतर से मात दी। हारने के बाद टीटी ने देर शाम मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को अपना इस्तीफा भेज दिया। टीटी संभवत: ऐसे पहले मंत्री हैं, जो विधायक बने बिना मंत्री बने और मंत्री पद की शपथ लेने के बाद चुनाव हार गए। टीटी की हार से भाजपा सरकार और संगठन दोनों को बड़ा झटका लगा है। सरकार बनने के बाद भाजपा की यह पहली सियासी परीक्षा थी, जिसे सत्ता और संगठन दोनों मिलकर पास नहीं कर सके।
भाजपा की हार की ये रही बड़ी वजह
सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी को मतदान से पहले राज्य मंत्री बनाना और विभिन्न विभाग तक आवंटित करने से जनता में संदेश गया कि अब टीटी को वोटों की जरूरत नहीं है।
- मंत्री बनने के बाद टीटी समर्थकों ने मुकाबले को गंभीरता से नहीं लिया और अति उत्साह में धरातल पर वोटरों से संपर्क नहीं कर पाए।
- विधानसभा चुनाव से पूर्व भाजपा ने सर्वे कराया था, इसमें टीटी को कमजोर प्रत्याशी बताया गया था लेकिन इसे गंभीरता से नहीं लिया गया।
कांग्रेस की जीत के सूत्र
- सरदार गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के बाद वोट मांगने के दौरान भी उनकी फोटो लगे पोस्टर लगाए गए। ऐसे में जनता में सहानुभूति मिली।
- टीटी को मतदान से पहले मंत्री बनाने का कार्ड भाजपा ने खेला, कांग्रेस ने इसे चुनावी हथियार बनाया। ऐसा मु़द्दा ऐसा वायरल हुआ कि भाजपा इसका जवाब तक नहीं दे पाई।
- जातिगत तरीके से वोटरों को साधने का प्रयास किया। इसका असर परिणाम में सामने आया।
Published on:
09 Jan 2024 08:46 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
