31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राहुल गांधी की Bharat Jodo Yatra में शामिल हुईं Divya Maderna, बढ़ी राजनीतिक हलचल

ओसियां विधायक Divya Maderna शनिवार को महाराष्ट्र में राहुल गांधी की Bharat Jodo Yatra में शामिल हुईं । दिव्या मदेरणा ने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से साझा की है।

2 min read
Google source verification
rajasthan mla divya maderna joins rahul gandhi bharat jodo yatra

ओसियां विधायक Divya Maderna शनिवार को महाराष्ट्र में राहुल गांधी की Bharat Jodo Yatra में शामिल हुईं । दिव्या मदेरणा ने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से साझा की। उन्होंने ट्वीट किया, आज भारत जोड़ो यात्रा में हमारे नेता राहुल गांधी के साथ हिस्सा लिया और देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री 'भारत रत्न' इंदिरा गांधी की जयंती पर उनके बलिदान को याद किया। ट्वीट में उन्होंने चार तस्वीरें शेयर की हैं और साथ ही वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वो राहुल गांधी के साथ चलती हुई दिख रही हैं। इसके बाद से राजस्थान की राजनीति में हलचल बढ़ गई है। दिव्या मदेरणा के राहुल गांधी की यात्रा में शामिल होने के सियासे मायने भी निकाले जा रहे हैं।

दरअसल दिव्या मदेरणा लगातार अशोक गहलोत के खेमे के नेताओं पर कार्रवाई की मांग को लेकर चर्चा में हैं। दिव्या ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा था कि कांग्रेस अध्यक्ष को अजय माकन का इस्तीफा स्वीकार नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बगावती खेमा माकन का इस्तीफा ही चाहता है। दिव्या ने आरोप लगाया कि यह खेमा ऐसा महासचिव नहीं चाहता जो गांधी परिवार के प्रति वफादार हो और सिर्फ पार्टी हित में काम करे। बल्कि वो ऐसा महासचिव चाहते हैं जो उनकी ब्लैकमेलिंग के प्रति समर्पण कर दे। इससे पहले दिव्या मदेरणा प्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की जिम्मेदारी लेने वाले धर्मेंद्र राठौड़ की सक्रियता को लेकर भी सवाल उठा चुकी हैं।

अनुमान के मुताबिक राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 3 दिसंबर को राजस्थान में प्रवेश करेगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा ने कहा कि राहुल गांधी की राजस्थान से गुजरने वाली भारत जोड़ो यात्रा के मार्ग में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं किया गया है। दिसंबर के पहले सप्ताह में यह यात्रा झालावाड़ से प्रवेश करेगी और कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, दौसा के लालसोट और अलवर के मालाखेड़ा होते हुए निकलेगी।

यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी अपने निवास पर मंत्री, विधायक, पूर्व जनप्रतिनिधि और विधायक, सांसद प्रत्याशी रहे नेताओं सहित 320 कांग्रेसियों की बैठक ली। इसमें तय किया गया कि एआइसीसी ने जो रूट तय किया है वह नहीं बदला जाएगा। यात्रा पूर्व निर्धारित सात जिलों से होकर गुजरेगी। सभी प्रतिनिधियों से कहा गया कि यात्रा के दौरान कौन-कौन स्थानीय प्रतिनिधि शामिल होंगे उनके नाम सौंप दिए जाएं। ये प्रतिनिधि यात्रा में साथ रहेंगे और यात्रा में कम से कम 25 से 30 हजार लोग हर समय रहने चाहिए।