
राजस्थान के दौसा ज़िले के लालसोट से राजपा विधायक डॉ किरोड़ी लाल मीणा पर एक महिला ने सामूहिक दुष्कर्म में शामिल होने के संगीन आरोप लगाए हैं। मीणा पर ये आरोप ऐसे समय पर लगे हैं जब वे सोमवार को एक बड़ी रैली का आयोजन करने जा रहे हैं।
इधर, डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने अपने ऊपर लगे इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है। राजस्थान पत्रिका डॉट कॉम से बातचीत में मीणा ने कहा कि उन्हें राजनितिक साजिश के तहत फंसाया जा रहा है।
उन्होंने कहा, ''प्रदेश में मैं विपक्ष की भूमिका निभाते हुए जनता की आवाज़ पुरज़ोर तरीके उठा रहा हूं। ऐसे में विरोधी सियासी दल साजिश रचकर मुझे विफल करने की कोशिशों में जुटे हैं। ये भी उसी का हिस्सा है। ''
डॉ किरोड़ी ने कहा, ''जिस महिला ने मेरे खिलाफ पुलिस में रेप का नामजद मामला दर्ज करवाया है, मैंने ना तो उसे कभी देखा, ना मिला और ना ही जानता हूं। मेरा चरित्र हनन करने के लिए विरोधियों ने इस तरह का शर्मनाक तरीका अपनाया है। इनमे बीजेपी-कांग्रेस के लोग भी हो सकते हैं। ''
उन्होंने कहा, ''मेरे ऊपर इस तरह के आरोपों की जांच हो, इसके लिए मैंने गृह मंत्री को पत्र लिखकर उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। इस मामले में बाकी की कार्रवाई रैली के बाद की जायेगी।''
ये है मामला
करौली के महिला थाने में शुक्रवार रात एक महिला ने करीब एक दर्जन लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। नामजद आरोपितों में राजपा विधायक डॉ किरोड़ी लाल मीणा का भी नाम शामिल है। पुलिस ने शनिवार को महिला का मेडिकल कराया।
पुलिस के अनुसार मासलपुर थाना क्षेत्र के कसारा गांव निवासी एक महिला ने भगतराम, रामवतार, बड़ौदा मीणा गांव निवासी बनवारी मीणा, भीकमपुरा निवासी रामभान मीणा, मुंशी मीणा, भगवती, प्रेमसिंह मीणा, कसारा निवासी मोहन सिंह, सेवा जाटव व पिंटू जाटव और एक राजनेता के खिलाफ सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज कराया है।
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार 26 सितम्बर को पीडि़ता करौली आई। यहां से आरोपित उसे अपने घर ले गए। वहां दुष्कर्म किया। वह उसे धौलपुर, कोयम्बटूर ले जाकर भी दुष्कर्म किया गया।
बाद में उसे डॉ किरोड़ी लाल मीणा के जयपुर स्थित मकान पर रखा। महिला का आरोप है कि यहां मीणा ने भी उससे दुष्कर्म किया। शनिवार को पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पीडि़ता का मेडिकल मुआयना कराया।
Published on:
13 Nov 2016 10:42 am
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
