
जयपुर/ दौसा।
दौसा जिले के महुआ विधानसभा क्षेतर से विधायक ओमप्रकाश हुड़ला को जान से मारने की साजिश रचने जाने का मामला सामने आया है। विधायक हुड़ला ने खुद इस बात का खुलासा करते हुए इसकी शिकायत पुलिस से की है। बताया गया है कि किसी अनजान शख्स ने विधायक को फोन करके इस षडयंत्र के बारे में जानकारी दी है। अब इस मामले की पड़ताल में पुलिस जुट गई है।
विधायक ओमप्रकाश हुड़ला ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति का फोन उनके पास आया था, जिसने बताया कि पिछले एक महीने से कुछ लोग उन्हें शूट करके जान से मारने की प्लानिंग कर रहे हैं। उस अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर बताया कि यह लोग एक महीने से उनकी रेकी कर रहे हैं।
इस पर विधायक ओम प्रकाश हुड़ला ने जिला पुलिस अधीक्षक दौसा अनिल बेनीवाल को इस फोन कॉल के बारे में जानकारी। उन्होंने पुलिस को बताया कि कुछ लोग उनके प्रति राजनीतिक दुर्भावना रखते हैं। वे ये नहीं चाहते कि महुआ का सर्व समाज का व्यक्ति आगे बढ़े और उसका विकास हो। इसके लिए वह उन्हें तमाम तरह के हथकंडे अपना कर जान से मारने के लिए प्रयास कर रहे हैं।
विधायक ने कहा कि यदि किसी को उनसे प्रतिस्पर्धा करनी है तो वे चुनाव में आकर सामना करें। गौरतलब है कि पिछले दिनों भी महुवा विधायक हुड़ला को शराब माफियाओ द्वारा फ़ोन पर धमकी दी गई थी, जिसके बाद सरकार ने खुफिया सूत्रों की रिपोर्ट पर उन्हें वाय प्लस सुरक्षा उपलब्ध करवाई थी।
Published on:
18 Aug 2021 12:42 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
