scriptRajasthan Monsoon 2024: राजस्थान में 4 दिन तूफानी बारिश का येलो अलर्ट, जानें अपने शहर का ताजा मौसम अपडेट | Rajasthan Monsoon 2024: Yellow alert for four days of stormy rain in Rajasthan | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Monsoon 2024: राजस्थान में 4 दिन तूफानी बारिश का येलो अलर्ट, जानें अपने शहर का ताजा मौसम अपडेट

Rajasthan Rain Alert: राजस्थान में एक बार फिर मानसून ​एक्टिव हो गया है। पूर्वी राजस्थान में 21-22 जुलाई को बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने तथा कोटा, उदयपुर, जयपुर, अजमेर तथा भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।

जयपुरJul 19, 2024 / 05:46 pm

Anil Prajapat

rain alert-1
Rajasthan Monsoon 2024: जयपुर। राजस्थान में एक बार फिर मानसून ​एक्टिव हो गया है। प्रदेश के 29 जिलों में आज बारिश का येलो अलर्ट है। वहीं, कई जगह गर्मी के तेवर भी तीखे नजर आ रहे हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने आगामी चार दिन के लिए नई ​भ​विष्यवाणी की है। साथ ही राजस्थान में 21 और 22 जुलाई को भारी बारिश की संभावना बताई है। इसके अलावा शनिवार को 31 जिलों में झमाझम बारिश होगी। अगर पिछले 24 घंटे की बात करें तो बाड़मेर के बालोतरा में सर्वाधिक 97 एमएम बारिश दर्ज की गई।
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र आज तीव्र होकर डिप्रेशन में परिवर्तित हो चुका है और वर्तमान में उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी व उड़ीसा, आंध्र प्रदेश तट के ऊपर स्थित है। मानसून ट्रफ लाइन आज भी अपने सामान्य से दक्षिण में स्थित है। उपरोक्त तंत्र के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के कुछ स्थानों पर आगामी दिनों में बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है।
पूर्वी राजस्थान में 21-22 जुलाई को बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने तथा कोटा, उदयपुर, जयपुर, अजमेर तथा भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी दिनों में मेघगर्जन व बारिश की गतिविधियां दर्ज होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें

Rajasthan Politics: ‘खेले’ के बाद डूडी ने दिए भाजपा में जाने के संकेत, बढ़ी राजनीतिक सरगर्मी

Rajasthan Rain Alert

4 दिन इन जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी

मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक 20 जुलाई को प्रदेश के 31 जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। हालांकि, झुंझुनूं और चूरू का नाम येलो अलर्ट की लिस्ट में नहीं है। वहीं, 21 जुलाई को प्रदेशभर में झमाझम बारिश का दौर शुरू होगा। साथ ही राजसमंद, अजमेर, अलवर, भरतपुर और भीलवाड़ा जिले में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें

Rajasthan News: चीन की चाल से राजस्थान के इस शहर की 400 छोटी फैक्ट्रियों में काम बंद

साथ ही 28 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा कई जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने 22 व 23 जुलाई को बाड़मेर और जैसलेमर को छोड़कर प्रदेशभर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। ऐसे लोगों को सावधानी बरतने की हिदायत भी दी गई है।

Hindi News/ Jaipur / Rajasthan Monsoon 2024: राजस्थान में 4 दिन तूफानी बारिश का येलो अलर्ट, जानें अपने शहर का ताजा मौसम अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो