19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Monsoon Forecast : राजस्थान में मानसून मेहरबान, अगले तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट

Rajasthan Monsoon Forecast : राजस्थान में मानसून खूब मेहरबान चल रहा है। तीन दिन से ज्यादातर जिलों में बरसात हो रही है। मौसम केंद्र जयपुर ने गुरुवार से तीन दिन तेज बरसात का अलर्ट जारी किया है।

2 min read
Google source verification
Rajasthan Monsoon Forecast : Heavy rain alert for the next three days

Rajasthan Monsoon Forecast : राजस्थान में मानसून खूब मेहरबान चल रहा है। तीन दिन से ज्यादातर जिलों में बरसात हो रही है। मौसम केंद्र जयपुर ने गुरुवार से तीन दिन तेज बरसात का अलर्ट जारी किया है। 29 जून को छह जिलों (अजमेर, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा व टोंक) में भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 29 जून से 1 जुलाई तक अलग-अलग जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 2 जुलाई को सिस्टम गुजरने के बाद बारिश का दौर थमेगा।

बारिश के चलते मकान गिरा, दादी व पोता-पोती मलबे में दबे
पाली शहर के प्रतापनगर में मंगलवार देर रात बारिश के चलते एक मकान गिर गया। जिससे घर में सो रहे दादी व पोता-पोती मलबे में दब गए। चीख-पुकार सुनकर आस-पड़ोस से लोग पहुंचे। चीख-पुकार सुनकर आस-पडोस से लोग पहुंचे और मलबे में दबे दादी व पोता-पोती को बाहर निकाला। हादसे में पूनम व कृष्ण कन्हैया को मामूली चोटें आई है।

कोठारी व बेड़च नदी के एनीकट पर चादर
भीलवाड़ा. शहर सहित जिलेभर में बुधवार सुबह रिमझिम बारिश का दौरा जारी रहा। जिले के सवाईपुर व बड़लियास क्षेत्र में एक घंटे तक झमझम बारिश हुई। बारिश से जलाशयों में पानी की अच्छी आवक हुई है। इससे किसानों में खुशी का माहौल है। बारिश से कोठारी नदी पर बने एनीकट की चादर चलने लगा। बेड़च नदी पर बने एनीकट पर दोपहर बाद चादर चलने लगी। पानी की निरंतर आवक बनी हुई है। अल सुबह एक घंटे तक हुई तेज बारिश से त्रिवेणी नदी में पानी की आवक शुरू होने लगी है। इससे त्रिवेणी नदी का गेज तीन मीटर तक पहुंच गया। नदी में पानी की आवक धीमी बनी हुई है। त्रिवेणी नदी बीसलपुर बांध की सहायक नदी है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में यहां झमाझम बरसात, बांधों में आवक बढ़ी, मौसम हुआ सुहावना

बांसवाड़ा में जमकर बरसे मेघ
बांसवाड़ा जिला मुख्यालय पर मंगलवार मध्यरात्रि जमकर मेघ बरसे। रात करीब सवा 11 बजे से मूसलाधार बारिश शुरू हो गई, जो करीब डेढ़ घंटे तक बनी रही। इसके बाद भी हल्की बारिश का दौर बना रहा। कलक्ट्री स्थित बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार बुधवार सुबह बजे तक सबसे अधिक बारिश बांसवाड़ा जिला मुख्यालय पर 99 मिमी दर्ज की गई। इसके अतिरिक्त कागदी पिकअप वियर पर 67, दानपुर में 10, केसरपुरा में 9, कुशलगढ़ में 6 व लोहारिया में 5 मिमी पानी बरसा।

कोटा व झालावाड़ में तेज, बारां व बूंदी में हल्की बारिश
हाड़ौती अंचल के कोटा व झालावाड़ जिले में बुधवार को तेज बारिश हुई। जबकि बारां व बूंदी में हल्की बारिश हुई। कोटा शहर में दिनभर बादल छाए रहे। उमस का जोर बना रहा। लोग पसीने से तरबतर रहे। शाम 6 बजे बाद शहर में हवा चली और तेज बारिश हुई। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। बारिश का लेकर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया हुआ था।