
Rajasthan Monsoon
Rajasthan Monsoon : राजस्थान में मानसून का जोरदार दौर जारी है और इससे जुड़े मौसम पूर्वानुमान ने चिंता बढ़ा दी है। पिछले कुछ दिनों से राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश (Heavy rain) हो रही है और मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में और भी अधिक बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग ने करौली, धौलपुर और अन्य जिलों में मध्यम से तेज बारिश (Heavy rain) का अलर्ट जारी किया है। जयपुर, दौसा, सवाईमाधोपुर, टोंक, बांसवाड़ा, कोटा, जालोर और सिरोही जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन क्षेत्रों में लोगों को भारी बारिश के कारण सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
मौसम केन्द्र निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बना डिप्रेशन तीव्र होकर डीप डिप्रेशन बन गया है। इसके उत्तर-पश्चिम दिशा में उड़ीसा और छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ने की संभावना है। इसके प्रभाव से 11-12 सितंबर को पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश (Heavy rain) की गतिविधियों में बढ़ोतरी हो सकती है।
पिछले 24 घंटे के दौरान राजस्थान के विभिन्न जिलों में तेज बारिश (Heavy rain) दर्ज की गई है। बांसवाड़ा के कुशलगढ़ में 114 मिमी, अजमेर में 44 मिमी, भीलवाड़ा में 90 मिमी, और जयपुर के चाकसू में 61 मिमी बारिश हुई है। इन भारी बारिशों के कारण कुछ स्थानों पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
जयपुर एयरपोर्ट पर भारी बारिश के कारण टर्मिनल-2 के अराइवल और डिपार्चर एरिया में पानी भर गया है। यात्रियों की सुविधा के लिए एयरपोर्ट प्रशासन ने पानी निकालने के लिए मशीनें और फायर ब्रिगेड तैनात की हैं, लेकिन स्थिति अभी भी चुनौतीपूर्ण बनी हुई है।
सवाईमाधोपुर में तेज बारिश (Heavy rain) के कारण रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान में एक कैंटर पानी में फंस गया। पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए दूसरे कैंटर का इस्तेमाल किया गया। वहीं, झालावाड़ जिले के छापी बांध के कैचमेंट एरिया में लगातार बारिश के कारण बांध के गेट खोलने पड़े और जल निकासी की गई।
मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 15 सितंबर तक राज्य में मध्यम से तेज बारिश (Heavy rain) का दौर जारी रहेगा। वर्तमान मानसून सीजन में अब तक 59 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है। 1 जून से 10 सितंबर तक औसत बारिश 407.8 मिमी थी, जबकि इस सीजन में अब तक 646.4 मिमी बारिश हो चुकी है।
राजस्थान में लगातार हो रही बारिश से राज्य के कई हिस्सों में जीवन प्रभावित हुआ है। लोगों को सलाह दी जाती है कि वे मौसम की रिपोर्ट पर ध्यान दें और सुरक्षित रहने के उपाय अपनाएं।
Published on:
11 Sept 2024 07:39 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
