18 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Rajasthan Rains: राजस्थान का बदलने वाला है मौसम, 17-20 जून के दौरान गरजेंगे बादल, शुरू होगी झमाझम बारिश

Rajasthan Rains: राजस्थान के पश्चिमी जिले हीटवेव की तपिश से तप रहे हैं। इस बीच मौसम विभाग की तरफ से अच्छी खबर सामने आई है। 14-15 जून को राजस्थान के कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं 17-20 जून के दौरान मेघगर्जन और बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी।

जयपुर

Kamal Mishra

Jun 11, 2025

Rajasthan Monsoon
राजस्थान में शुरू होने वाला है बारिश का दौर (फोटो-पत्रिका)

Rajasthan Rains: जयपुर: मौसम विभाग जयपुर ने हीटवेव के बीच बड़ी खुशखबरी दी है। हीटवेव से तप रहे राजस्थान में जल्द ही बारिश का दौर शुरू होने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक कोटा, भरतपुर और उदयपुर संभाग के कुछ इलाकों में 14-15 जून से बारिश शुरू होने की संभावना है। वहीं जोधपुर और बीकानेर संभाग में 15 जून को दोपहर के बाद से मेघगर्जन, आंधी और हल्की बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग ने बताया है कि प्रदेश में 17-20 जून के बाद मेघ गर्जन और बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी हो सकती है। दरअसल, मानसून अभी राजस्थान से दूर है, लेकिन अब तेजी से आगे बढ़ सकता है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 20 जून तक मानसून मध्य प्रदेश से सटे जिलों में दस्तक दे सकता है। इस बीच मौसम विभाग ने बताया है कि 17-20 जून के दौरान मेघगर्जन और बारिश की गतिविधियों में बढ़ोत्तरी हो सकती है।

अगने 3-4 दिनों तक हीटवेव का दौर रहेगा जारी

हालांकि, मौसम विभाग ने अगले 3-4 दिनों के लिए पूरे प्रदेश में भीषण हीटवेव जारी रहने की बात कही है। इस दौरान दिन के साथ ही रातें भी गरम रहेंगी। मौसम विभाग का अनुमान है कि आगामी 48 घंटों में तापमान में 1-2 डिग्री की और बढ़ोतरी हो सकती है। इस दौरान 11-13 जून के बीच बीकानेर संभाग के हनुमानगढ़ और श्री गंगानगर जिले में 47-48 डिग्री सेल्सियश तक पारा रहेगा। इस दौरान भीषण लू और गर्म रात रहेगी।

मध्य प्रदेश के बाद तेजी से आगे बढ़ेगा मानसून

मौसम विभाग ने बताया कि बीकानेर संभाग व आसपास के क्षेत्रों में आगामी दो दिनों तक तेज धूलभरी हवाएं चलेंगी। इनकी गति 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटा तक रहने की उम्मीद है। हालांकि, जल्द ही यह दौर समाप्त होने वाला है और अब मानसूनी गतिविधियां सक्रिय होंगी। मौसम विभाग का अनुमान है कि मध्य प्रदेश में मानसून के दस्तक देने के 5 दिनों बाद ही राजस्थान में मानसूनी गतिविधियां शुरू हो जाएंगी।

यह भी पढ़ें : ‘गरीब घर में पैदा हुए और बड़े पदों पर रहे’, पिता राजेश पायलट की 25वीं पुण्यतिथि पर भावुक हुए सचिन पायलट