
IMD Double Alert : राजस्थान में मानसून का दौर जारी है। करौली, टोंक समेत कई जिलों में जलभराव एक अहम समस्या बनी हुई है। एक तरफ लोग मानसून का आनंद ले रहे हैं वहीं लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हो रही है। अब मौसम विभाग ने तीन घंटे का नया अलर्ट जारी किया है। आइएमडी के मुताबिक, राजस्थान में आज दोपहर बाद कई जिलों में झमाझम बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक, आगामी तीन घंटे के अंदर राजस्थान के जयपुर, नागौर, बारां, अजमेर, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, झालावाड़, दौसा, भीलवाड़ा, कोटा जिलों में अंधड़ के साथ तेज बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने इन जगहों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
राजस्थान में मानसून की रफ्तार तेजी से बढ़ गई है। ऐसे में बारिश की गतिविधियां भी बढ़ती जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक आज शाम तक राजस्थान के चूरू, सीकर, भरतपुर, झुंझुनूं, पाली, अलवर, जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर, धौलपुर, राजसमंद जिलों में अंधड़ के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई गई है। यहां आइएमडी ने बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के मुताबिक, 9 व 10 जुलाई को पुन: बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने के आसार बने हुए हैं। 10 जुलाई को बारां, करौली, कोटा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, इसके अलावा भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, सवाई माधोपुर में भी हल्की बारिश होने की संभावना है। ऐसे में बुधवार 10 जुलाई को अधिकतम तापमान 32 व न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। इसके बाद 11 जुलाई से भारी बारिश की गतिविधियों में कमी होने तथा केवल छुटपुट स्थानों पर अंधड़ के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है।
Published on:
08 Jul 2024 04:48 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
