
जयपुर। Monsoon Update : राजस्थान में अगले चार दिन मानसून सक्रिय रहेगा। इसका सर्वाधिक असर 15, 16 और 17 अगस्त को रहने की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। वहीं बारां में रविवार दोपहर को बादल मेघ झूमकर बरसे। बारिश से शहर के कई इलाको में जलभराव के हालात पैदा हो गए। प्रताप चौक पर कई दुकानों में पानी भी घुस गया।
यहां तकरीबन एक से डेढ़ फीट पानी का भराव हो गया। वहीं राजधानी जयपुर में सुबह से शाम तक रुक-रुककर बरसात होती रही। शाम 5.30 बजे तक 4.5 मिमी बारिश दर्ज की गई। कोटा संभाग के जिलों में 15 अगस्त को एक-दो स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश भी होने की संभावना है।
मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक उत्तरी बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र रविवार को तीव्र होकर अति गहरा कम दबाव (डिप्रेशन) में परिवर्तित हो गया है। धीरे-धीरे यह मध्यप्रदेश से होकर पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर आगे बढ़ेगा। इसका सर्वाधिक असर 15 से 17 अगस्त को रहने की संभावना है।
इस दौरान कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। वहीं सोमवार को कोटा संभाग के जिलों में एक-दो स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश (200 मिमी तक) होने के भी आसार हैं। मौसम केंद्र ने लोगों व प्रशासन के लिए अलर्ट जारी किया है।
Published on:
14 Aug 2022 08:28 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
