
kurja in khichan jodhpur
मौसम ने कुरजां को दिखाई खीचन की दिशा
सर्दी बढने के साथ ही खीचन में कुरजां संख्या उछली, 8-10 हजार हुई पक्षियों की संख्या
पिछले करीब एक माह से यहां मौसम में बढ़े तापमान ने कुरजां को खीचन अन्य ठण्डे इलाकों में प्रवास के लिए मजबूर कर दिया था। ऐसे में खीचन में पिछले करीब एक माह में कुरजां की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज होते होते 12 हजार से मात्र 5 सौ से 7 सौ तक जा पंहुची थी। लिहाजा कुरजां नगरी में कुरजां का कलरव फ ीका सा हो गया था।
अब राहत की खबर ये है कि पिछले 4.5 दिनों से सर्दी ने फिर से फलोदी की ओर रुख किया, तो खीचन में अचानक कुरजां की संख्या में उछाल आ गया है। इन दिनों खीचन में करीब 8-10 हजार कुरजां पक्षियों ने डेरा डाल दिया है और पक्षी चुग्गाघर व तालाबों पर मनमोहक अठखेलियों से पर्यटकों को आकर्षित कर रही है।
8-10 तक हुई कुरजां की संख्या. पक्षी प्रेमी सेवाराम माली ने बताया कि गत दिसम्बर माह में कुरजां संख्या में गिरावट शुरू हुई थी और अचानक 12-14 हजार तक पंहुच चुकी कुरजां की संख्या में अचानक गिरावट के चलते यहां मात्र 5-7 सौ पक्षी ही पंहुच रहे थे। अब मौसम कुरजां के अनुकूल होने के साथ ही यहां कुरजां की संख्या में भारी इजाफ ा हुआ है और पक्षी चुग्गाघर में करीब 8-10 हजार पक्षी आ रहे हैं।
एक तालाब छोड़ाए दूसरे पर डाला डेरा
सामान्यतया पिछले कई सालों से देखने में आ रहा है कि अधिकांश कुरजां पक्षी चुग्गा लेने के बाद दिन भर रातड़ी नाडी पर पर स्वच्छंद विचरण करते थे लेकिन अब पिछले करीब एक माह से देखा जा रहा है कि चुग्गा लेने के बाद अधिकांश पक्षी रातड़ी नाडी पर न जाकर पास के ही विजयसागर पर बैठ रही है। इससे यहां का माहौल भी खुशनुमा हो गया हैं। मौसम कुरजां के अनुकूल होने के साथ ही यहां कुरजां की संख्या में भारी इजाफ ा हुआ है।
Published on:
24 Jan 2018 03:49 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
