Rajasthan New CM : राजस्थान में अगला सीएम कौन होगा? इस पर सभी की निगाहें हैं। भाजपा ने इस पर मंथन शुरू कर दिया है। मगर इसमें कुछ समय लग सकता है। पार्टी के सामने कई चेहरे हैं, लेकिन जातिगत समीकरण और लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर ही सीएम का नाम घोषित किया जाएगा। उधर, जयपुर से लेकर दिल्ली तक सीएम तय करने को लेकर चर्चाओं का दौर गर्म है। प्रदेश के प्रमुख नेता दिल्ली पहुंच चुके हैं और बैठकों का दौर शुरू हो गया है। वहीं जयपुर में प्रदेश भाजपा मुख्यालय पर भी सोमवार को गहमागहमी रही। नए विधायकों का यहां मौजूद नेताओं से मेल-मिलाप का दौर तेज हो गया है। भाजपा के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह और प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने सुबह प्रदेश के कुछ नेताओं के साथ गुप्त बैठकें की। इसके बाद वे भी दिल्ली के लिए रवाना हो गए।