
पत्रिका न्यूज नेटवर्क/जयपुर। Rajasthan New District : प्रदेश में चुनावी आचार संहिता लगने से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। गहलोत ने मानसरोवर में आयोजित गो सेवा सम्मेलन में मालपुरा, सुजानगढ़ और कुचामन को नया जिला बनाने की घोषणा की। तीन नए जिले बनने के बाद राजस्थान अब 53 जिलों का प्रदेश बन जाएगा। वहीं कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक के बाद गहलोत ने प्रदेश में जातिगत जनगणना कराने का भी ऐलान किया। उधर राज्य सरकार ने राजस्थान राज्य कृषक ऋण राहत योजना आयोग का गठन कर किसानों को तोहफा दिया। मुख्यमंत्री ने श्री करणी चारण एवं डिंगल साहित्य शोध संरक्षण एवं विकास बोर्ड के गठन को भी स्वीकृति दी है।
कुछ घंटे बाद घोषणा
शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और बीसूका के उपाध्यक्ष डॉ. चंद्रभान के नेतृत्व मालपुरा से लोग जयपुर पहुंचकर मुख्यमंत्री गहलोत से मिले। इसके कुछ ही घंटे के बाद ही गहलोत ने कार्यक्रम में मालपुरा को जिला बनाने की घोषणा की।
सोच समझ कर लिया फैसला
सीएम ने कहा कि जिले बनाने का फैसला सोच समझ कर लिया है। छोटे राज्य व छोटे जिले बनेंगे तो विकास जल्दी होता है। गुड गवर्नेस रहती है। जनता को भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है। नजदीक में ही जिला हेड क्वार्टर रहेंगे तो काम आसानी से होंगे।
कुचामन को किया गया डीडवाना से अलग
पूर्व में कुचामन-डीडवाना नाम से जिला बनाया था। अब कुचामन को डीडवाना से अलग किया गया है। वहीं टोंक से मालपुरा और सुजानगढ़ को चूरू से अलग करके जिले बनाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें : Rajasthan New District : राजस्थान को 3 नए जिलों की सौगात, क्या होगा असर?
सीएम बोले... संविधान की भावना का भी रखा जाएगा ध्यान
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान में भी बिहार पैटर्न पर जातिगत जनगणना कराएंगे। कांग्रेस की कोर कमेटी की पीसीसी के वॉर रूम में हुई लंबी बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में सीएम ने कहा कि राहुल गांधी ने जिसकी • जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी की बात कही है। जिस तरह सुप्रीम कोर्ट ने बिहार में कराई गई जातिगत जनगणना को रोका नहीं है, अब सरकार यहां भी जातिगत जनगणना के आदेश जारी करेगी। इस बारे में संविधान की भावना व सुप्रीम कोर्ट के आदेश को भी ध्यान में रखा जाएगा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने कहा कि उपराष्ट्रपति पद पर बैठे व्यक्ति को पद की मर्यादा रखनी चाहिए। अभी अगर उपराष्ट्रपति लगातार दौरे करेंगे तो गलत संदेश जाएगा। डोटासरा ने बताया कि ईआरसीपी मुद्दे पर रविवार को 13 जिलों के कार्यकर्ताओं की बैठक होगी।
Published on:
07 Oct 2023 08:15 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
