
Rajasthan New District: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान में 19 नए जिले और 3 नए संभाग बनाने की घोषणा कर चुके हैं। अब जिलों की सीमा निर्धारित करने का काम चल रहा है। लेकिन 19 नए जिले बनाने की घोषणा के बावजूद राजस्थान में कई जगह से और जिले बनाए जाने की मांग की जा रही है। ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश में कुछ और जिले बनाए जाने की संभावनाओं पर विचार कर रहे हैं।
जिला बनने के सभी मापदंड पूरे करता है-
मंगलवार को सांभरलेक-फुलेरा को संयुक्त रूप से जिला बनाने की मांग को लेकर जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक विवेक शर्मा के नेतृत्व में पचकोडिया में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को कृषि मंत्री लालचंद कटारिया की मौजूदगी में ज्ञापन सौंपा। इस दौरान विवेक शर्मा ने कहा कि सांभरलेक पौराणिक शहर है, जो जिला बनने के सभी मापदंड पूरे करता है और भौगोलिक दृष्टि से भी उपयुक्त है। इस दौरान नगर पालिका चेयरमैन नवल किशोर सोनी, नदीम कुरैशी, राधेश्याम, बालकिशन जांगिड़, लोकेश पुरोहित सहित कई लोग मौजूद रहे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस दौरान विचार करने का आश्वासन दिया।
बांदीकुई को जिला बनाने की मांग-
दौसा जिले के बांदीकुई को जिला बनाने की मांग को लेकर अब आवाज पूरजोर तरीके से उठाई जा रही हैं। यहीं कारण है कि आज प्रतिनिधि मंडल सीएमआर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात कर जिला बनाने की मांग करेंगे। कृषि विपणन मंत्री एवं दौसा विधायक मुरारीलाल मीना, बांदीकुई विधायक, भवन एवं अन्य सनिर्माण राज्य स्तरीय सलाहकार समिति के अध्यक्ष जी.आर.खटाणा के नेतृत्व में जिला बनाओ सर्व जातीय आरक्षण समिति के सदस्य मुख्यमंत्री निवास पहुंच कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात करेंगे और जिला बनाने की मांग को फिर से दोहराएंगे। बांदीकुई जिला बनाने की मांग के तथ्य पेश करेंगे। इससे पहले विधायक जी.आर. खटाणा के नेतृत्व में समिति सदस्य रामलुभाया कमेटी से मुलाकात कर अपनी रिपोर्ट उनके समक्ष रख चुका हैं।
यह भी पढ़ें : CM अशोक गहलोत ने अब कर दी ये बड़ी घोषणा, फ्री मिलेगा लाभ
22वें दिन आमरण व क्रमिक अनशन रहा जारी-
जिला बनाओ सर्व समाज संघर्ष समिति की ओर से आंदोलनकारियों का धरना उपखंड कार्यालय के बाहर जारी रहा। उपजिला अस्पताल में उपचार के दौरान सुरेश आसीवाल 22 वें दिन भी आमरण अनशन पर रहे। वहीं मंगलवार को तौफीक हुसैन, अब्दुल रहमान, अब्दुल वहीद बाबा, हाजी शेख अब्दुल करीम, सलमान मंसूरी क्रमिक अनशन पर रहे। इस मौके पर प्रदर्शनकारियों में, समिति संयोजक श्यामसुंदर अग्रवाल, रमाकांत शर्मा, गोकुल अवस्थी, भगवान सिंह नरूका, गोपाल सिंह कल्याणवत, मुरारी लाल बैरवा, रामगोपाल सैनी विनेश वर्मा, राघवेन्द्र सिंह पंवार, राधामोहन डंगायच, बाबूभाई भांडेडा, गिर्राज शर्मा, बबलू तिवाड़ी, रामप्रकाश सोनी, पुरूषोत्तम शर्मा, घनश्याम अवस्थी, अशोक पोसवाल सहित अन्य मौजूद रहे।
Updated on:
26 Apr 2023 02:50 pm
Published on:
26 Apr 2023 02:47 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
