scriptRajasthan New District Headquarters Fixed, Work Start In 15 Departments | Rajasthan New District: राजस्थान के इस नए जिले का मुख्यालय तय, 15 विभागों में शुरू होंगे काम | Patrika News

Rajasthan New District: राजस्थान के इस नए जिले का मुख्यालय तय, 15 विभागों में शुरू होंगे काम

locationजयपुरPublished: May 26, 2023 11:48:06 am

Submitted by:

Navneet Sharma

Rajasthan New District: जब नियमित रूप से अधिकारियों की तैनाती वहां हो जाएगी तो भेजे जाने वाले अधिकारी वापस आ सकते हैं। इसी बीच पूरा रेकॉर्ड शिफ्ट हो जाएगा।

CM Ashok Gehlot on New District
CM Ashok Gehlot on New District

Rajasthan New District: आखिरकार तय हो गया कि नए जिले खैरथल का मुख्यालय खैरथल ही होगा। फिलहाल एग्रोटावर परिसर में ही मुख्यालय चलेगा। इसी जगह पर तीन जून तक 15 विभाग काम करने लगेंगे। अलवर जिले में तैनात इन विभागों के दूसरे या तीसरे नंबर के अधिकारियों को खैरथल में बैठाने की तैयारी है ताकि वहां पर विभागों को स्थापित किया जा सके। हालांकि जब नियमित रूप से अधिकारियों की तैनाती वहां हो जाएगी तो भेजे जाने वाले अधिकारी वापस आ सकते हैं। इसी बीच पूरा रेकॉर्ड शिफ्ट हो जाएगा।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.