11 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

राजस्थान में नई ग्राम पंचायतों को बड़ा झटका! भजनलाल सरकार अभी जारी नहीं करेगी अधिसूचना; जानें क्यों?

राजस्थान सरकार प्रस्तावित नई ग्राम पंचायत की अधिसूचना अभी जारी नहीं करेगी।

cm bhajanlal sharma
Photo- CM Bhajanlal Sharma X Handle

Rajasthan New Gram Panchayat: राजस्थान सरकार प्रस्तावित नई ग्राम पंचायत की अधिसूचना अभी जारी नहीं करेगी। सरकार की ओर से जयपुर जिले में परमानपुरा को ग्राम पंचायत बनाने के प्रस्ताव पर हाईकोर्ट में यह अंडरटेकिंग दी गई। कोर्ट ने इसे रिकॉर्ड पर लेते हुए आगामी सप्ताह तक सुनवाई टाल दी। न्यायाधीश अशोक कुमार जैन व न्यायाधीश मुकेश राजपुरोहित की खंडपीठ ने भागीरथ प्रसाद जाट व अन्य की अपील पर यह आदेश दिया।

अपीलार्थिया की ओर से अधिवक्ता प्रदीप कलवानिया ने कोर्ट को बताया कि राज्य सरकार ने नई ग्राम पंचायत बनाने और उनके पुनर्गठन के लिए 10 जनवरी, 24 जनवरी व 13 फरवरी 2025 को दिशा-निर्देश जारी किए। इसके अंतर्गत कहा गया कि निर्धारित प्रक्रिया एवं मापदंड के अनुसार जनगणना-2011 के आंकड़ों के आधार पर नई ग्राम पंचायतों का गठन किया जाएगा। जयपुर जिले के शाहपुरा के उपखण्ड अधिकारी ने दिशा-निर्देशों की अनदेखी कर ग्राम पंचायत महारखुर्द का पुनर्गठन किया और राजस्व ग्राम गुलाब बाड़ी को अलग कर दिया।

ग्राम परमानपुरा को नई ग्राम पंचायत बनाने का प्रस्ताव भी कलक्टर को भेज दिया, जबकि गुलाबबाड़ी की जनसंख्या ग्राम परमानपुरा से ज्यादा है। ग्राम गुलाबबाड़ी स्टेट हाईवे पर है। यहां महात्मा गांधी सीनियर सेकेंडरी अंग्रेजी माध्यम स्कूल, ए श्रेणी का पशु चिकित्सालय एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र भी है। इसके अलावा ग्राम पंचायत परमानपुरा की ग्राम गुलाबबाड़ी से दूरी पांच किमी है। ऐसे में ग्राम गुलाबबाड़ी को पंचायत मुख्यालय बनाया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें : राजस्थान रोडवेज के MD का नया आदेश, सप्ताह में इन 3 दिन होगी बसों की चैकिंग