18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के विधायकों की ‘मौजा ही मौजा’! अब ‘बूढ़े’ क्वार्टर्स नहीं, ये ‘हाईटेक’ फ्लैट्स होंगे नया ठिकाना, जानें लाजवाब खासियतें

Rajasthan MLA New Flats Shifting : अब एक ही स्थान पर ही रहेंगे प्रदेश के 160 विधायक, पूर्व मेें चार अलग-अलग जगहों पर थे विधायक आवास, कई अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हैं फूली फर्निश्ड फ्लैट्स  

3 min read
Google source verification
rajasthan new mla flats in jyoti nagar jaipur know specialities

जयपुर।

प्रदेश भर से अपनी फ़रियाद लेकर राजधानी जयपुर आने वालों को अब अपने जनप्रतिनिधियों तक पहुंचने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं होगा। दरअसल, विधायकों के शहर में चार अलग-अलग जगहों पर स्थित आवास अब एक जगह पर आ गए हैं। राजस्थान विधानसभा के ठीक सामने और चंद कदमों के फासले पर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 'विधायक आवास परियोजना' में सीएम अशोक गहलोत विधायकों को नए फ्लैट्स की चाबी सौपेंगे।

राजस्थान आवासन मण्डल द्वारा विधायक नगर (पश्चिम) में निर्मित इस आवास परियोजना का सीएम अशोक गहलोत शाम 6.30 बजे उदघाटन करेंगे। समारोह की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी करेंगे, जबकि नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल और नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ विशिष्ठ अतिथि होंगे।

ये भी पढ़ें : किसी 5 स्टार होटल से कम नहीं है विधायकों के नए आशियाने, जानें क्या-क्या हैं 'हाईटेक' खूबियां

एक जगह पर सिमटे चार जगहों के आवास
जयपुर में विधायकों के लिए जालूपुरा में आवास बनाए गए थे। इसके अलावा विधायकपुरी थाने के पास, ज्योति नगर और गांधी नगर में भी एमएलए के लिए अलग से आवास की व्यवस्था की गई थी। इन चार अलग-अलग स्थानों की जगह विधायकों को विधानसभा के पास ही मल्टीस्टोरी बिल्डिंग में आवास की व्यवस्था की जा रही है।

160 को मिलेंगे, 40 जहां हैं वहीं रहेंगे
24 हजार 160 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बने 6 बहुमंजिला टॉवर (जी+8) में 3 हजार 200 स्क्वायर फीट वाले कुल 160 फ्लैट्स में विधायकों को शिफ्ट किया जा रहा है। इससे ज़ाहिर है कि कुल 200 में से 160 विधायकों को ही नए फ्लैट्स नसीब होंगे। सीएम गहलोत और मंत्रियों सहित शेष रहे 40 विधायक वहीं निवास करते रहेंगे जहां वे हैं। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी सिविल लाइंस स्थित अपने बंगले में ही निवास करेंगी।

ये भी पढ़ें : राजस्थान के बिजली उपभोक्ताओं को बहुत बड़ी राहत, सीएम अशोक गहलोत ने कर दी ये घोषणा

सिक्योरिटी ऐसी कि परिंदा पर ना मार पाए!
नए विधायक आवास में सुरक्षा के ख़ास और हाईटेक प्रबंध किए गए हैं। पूरे परिसर के कॉमन एरिया (पार्किंग, ड्राइव वे, बेसमेंट, लिफ्ट) में 80 से ज्यादा अत्याधुनिक और हाई रेंज के सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। ऑटोमैटिक बूम बैरियर, बैग स्कैनर औरमुख्य द्वार पर अंडर व्हीकल स्कैनर लगाया गया है, जिसकी स्पाय आई किसी गडबड़ी पर तुरंत सिस्टम को अलर्ट करेगी। सबसे खास ‘इंट्रूडर अलर्ट सिस्टम‘ है, जिससे कोई भी अवांछित व्यक्ति भवन में यदि बिनाअनुमति के प्रवेश करेगा तो अलार्म बज जाएगा। इसके अलावा 24 घण्टे सिक्योरिटी गार्ड्स तैनात हैं।

फुल्ली फर्निश्ड फ्लैट्स- जरूरत का सब कुछ उपलब्ध
सभी फ्लैट्स पूर्ण रूप से सुसज्जित और फुली फर्निश्डहैं। विधायकों के लिए सभी जरूरी सुविधाओं का ध्यान इनमें रखा गया है। हर कमरे का इंटीरियर, कलर स्कीम्स, पर्दे, पेंटिंग्स, कारपेट, एंटिक और ओरनामेंटल ऑब्जेक्ट्स बहुत ही खूबसूरतहैं। हर फ्लैट में लगाए गुणवत्तायुक्त और आकर्षक फर्नीचर, डबल बेड, सोफा, कुर्सियां, डाइनिंग टेबल, एलईडी, फ्रिज, एसी, पंखे, आरओ, मॉडयूलर किचन, साज-सज्जा जैसी लग्जरी सुविधाएं दी गई हैं। पूरी तरह वाई-फाई सुविधा से लैस विधायक आवास में 25 ईवी चार्जिंग स्टेशन काभी निर्माण किया गया है, जिसमें सभी तरह के इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल्स को चार्ज किया जा सकेगा।

योग-मेडिटेशन सेंटर से लेकर स्वीमिंग पूल भी
विधायकों को फिजिकली फिट बनाए रखने के लिएसेन्ट्रल पार्क, क्लब हाउस, स्वीमिंग पूल, जिम, योग-मेडिटेशनसेंटर, बिलियर्डस् व टेबल टेनिस, इंडोर गेम्स की सुविधाएं भी रहेंगी।

स्मार्ट पार्किंग, 921 व्हीकल हो सकेंगे एक साथ पार्क
डबल बेसमेंट में स्मार्टपार्किंग की भी सुविधा है, जिसमें दोनों मंजिलों को मिलाकर 921 चौपाहिया वाहन-ईसीयू (इक्वेलेंट कार यूनिट) एक साथ पार्क किए जा सकेंगे। विधायकों द्वारा पार्किंग एप डाउनलोड करने पर पार्किंग से जुड़ीतमाम जानकारियां मोबाइल पर भी उपलब्ध हो सकेंगी। फुली डिजिटल डिस्प्ले और जीपीएस से जुड़ी पार्किंग यूजर को ऑटोमेटिक खाली जगह ट्रेस कर सूचित भी कर सकेगी।

हर सुविधा कैंपस में, नहीं जाना पड़ेगा बाहर
परिसर के हर ब्लॉक में विधायकों से मिलने के लिए क्षेत्र से आने वाले आगंतुकों के लिए ग्राउंड फ्लोर पर रिसेप्शन, वेटिंग लॉन्ज, एडमिनिस्ट्रेटिव मीटिंग हॉल, मल्टीपर्पज हॉल, कॉन्फ्रेंस हॉल, पेंट्रींज,वॉशरूम्स, ड्राइवर डोरमेट्री कक्ष, लिफ्ट, सर्विस लिफ्ट और हर ब्लॉक्स पर 26 गेस्ट रूम (22 कमरे, 4 सुइट) भी बनाए गए हैं। सुविधा के लिए कॉफीहाउस, रेस्टोरेंट, बैंक्वेट हॉल, सैलून, शॉप्स भी बनाई गई हैं। इसके अलावा एलोपैथी, आयुर्वेदिक औरहोम्योपैथिक चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। यानी विधायकों को किसी भी काम के लिए बाहर नहीं जाना पडे़गा।