डेढ़ साल के दौरान 97 कॉल आई रंगदारी के लिए दरअसल पिछले पांच साल से राजस्थान के कारोबारियों को परेशान किया जा रहा है। लेकिन पिछले दो साल से तो बड़े कारोबारियों की नींद उ़ड गई है। पुलिस रिकॉर्ड की बात करें तो डेढ़ साल के दौरान करीब 97 केस सामने आए हैं रंगदारी के। साल 2023 में सबसे ज्यादा बार यानी 67 बार कारोबारियों को फोन किए गए हैं। उसके बाद इस साल छह महीनों के दौरान करीब तीस बार कॉल किए गए हैं।
अधिकतर फोन कॉल विदेशी नंबरों से पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लगभग सभी कॉल इंटरनेट कॉल से की जाती हैं। उसके साथ ही आधे से ज्यादा कॉल विदेशी नंबरों से की गई हैं। जिनमें कनाड़ा देश से आने वाले फोन कॉल भी शामिल हैं। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर राजस्थान पुलिस गंभीर है और एसओजी समेत अन्य एजेंसियों ने इस बारे में विदेशी दूतावासों तक सूचनाएं भेजी हैं।
सबसे ज्यादा फोन इन शहरों में रहने वाले कारोबारियों को पुलिस रिकॉर्ड्स के अनुसार सबसे ज्यादा फोन कॉल पिछले साल किए गए। इस दौरान 15 केस की जांच एसओजी कर रही है। एसओजी के अलावा सबसे ज्यादा केसेज की जांच जयपुर की अलग अलग पुलिस कर रही है। जयपुर के ईस्ट, वेस्ट, नोर्थ और साउथ जिलों के कारोबारियों को एक साल के दौरान 14 कॉल रंगदारी के लिए किए गए हैं। उसके बाद उदयपुर जिले में सात बार, धौलपुर जिले में छह बार और चुरू जिले में चार बार कॉल किए गए हैं। गंगानगर जिले में भी सात बार कॉल किए गए हैं। वहीं बीकानेर के कारोबारियों को भी चार कॉल किए गए हैं। इस साल छह महीने में ही करीब तीस बार कॉल किए गए हैं।
रंगदारी नहीं दी तो फायर करवा दिए, कई गुर्गे जेल में बंद बड़ी बात ये है कि रंगदारी नहीं देने वाले कारोबारियों को डराने के लिए रोहित गोदारा अपने लोकल गुर्गों पर हमले भी करवाता है। इस तरह के हमले जयपुर, चूरू और गंगागनर जिले में हो चुके हैं। जयपुर में सबसे बड़ा हमला पिछले साल जवाहर सर्किल में स्थित एक डिस्को संचालक पर किया गया था। उसे धमकी देने के बाद हमला किया गया था और इस हमले के बार रितिक बॉक्सर समेत अन्य आरोपियों को काफी दिनों की मशक्कत के बार काबू किया गया था।