19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रदेश में फिर मचा ‘शोर‘ लेकिन पुलिस के हाथ नहीं आए ‘चोर‘, चार घंटे में लूट की तीन वारदातों में लूटे पैंतीस लाख रुपए

प्रदेश में अपराधियों के हौंसले बुलंद, अलवर, बीकानेर और भरतपुर में लूटे पैंतीस लाख रुपए, तीनों ही वारदातों में लुटेरों का सुराग तक नहीं लगा पुलिस को

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh

Feb 05, 2018

Robbery in Rajasthan three cases of Robbery in Four hours Police not found clue of Robbers

जयपुर। प्रदेश में अपराधियों के हौंसले बुलंद है। बेखौफ वारदातें कर रहे अपराधी पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। हालात इतने खराब हो गए हैं कि लोग पुलिस के खिलाफ गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। रविवार शाम से लेकर रात तक हुई तीन अपराधिक वारदातों ने पुलिस सुरक्षा की पोल खोलकर रख दी है।

पहली वारदात अलवर के नीमराणा में हुई है। एडिशनल एसपी ऑफिसर के दो सौ मीटर दूरी पर हथियारबंद बदमाशों ने किराणा और ज्वैलर व्यापारी को लूट लिया। दोनों से करीब पच्चीस लाख रुपए जेवर और कैश लूट लिए। वारदात के दौरान दो और व्यापारियों को गोली मारी गई है। जिनकी हालत स्थिर बनी हुई है। लुटेरों के सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिले हैं। उनसे तलाश जारी है। लेकिन विरोध स्वरुप आज कस्बे के बाजार बंद करने की तैयारी है।

वहीं अलवर में लूट की वारदात के कुछ देर बाद ही बीकानेर में भी लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। कोलायत थाना क्षेत्र के झूझूं गांव में बीती रात करीब नौ बजे बाइक सवार दो लुटेरों ने सत्तर वर्षीय व्यापारी रामलाल सेठिया को लूट लिया। सेठिया अपनी दुकान से घर की ओर जा रहे थे। सेठिया के पास करीब पांच लाख रुपयों से भरा हुआ बैग था। लूट की इस वारदात के बाद हंगामा मच गया। लेकिन पुलिस आज सवेरे तक भी लुटेरों का सुराग नहीं लगा सकी।

उधर इस घटना के कुछ देर बाद ही भरतपुर में भी बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। भरतपुर में बदताशों ने चार लाख रुपए लूट लिए। मामले की जांच कर रही चिकसाना थाना पुलिस ने बताया कि यूपी निवासी सुनील ने अपनी बहन के ससुर से चार लाख रुपए उधार लिए थे। ये रुपए सुशील और उनका दोस्त वापस लौटाने आ रहा था। इसी दौरान रविवार शाम दो बाइकों पर सवार पांच बदमाशों ने उनको लूट लिया।