
भाजपा सांसद
जयपुर/दिल्ली। मणिपुर को लेकर संसद के मानसून सत्र का दूसरा दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ गया। सरकार संसद में मणिपुर के मुद्दे पर चर्चा को तैयार है, लेकिन विपक्ष दोनों सदनों में पीएम मोदी के बयान की मांग को लेकर अड़ा है। इसको लेकर जहां कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल मोदी सरकार पर हमलावर है, वहीं भाजपा ने भी राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों को लेकर गहलोत सरकार को निशाने पर लिया है। इसी कड़ी में संसद भवन में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने राजस्थान के भाजपा सांसदों ने गहलोत सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों के लिए कांग्रेस नीत गहलोत सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए राजसमंद से सांसद दीया कुमारी ने कहा, ''महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध, भ्रष्टाचार, अधूरे विकास कार्यों, झूठे वादे और किसानों व युवाओं के साथ हुए छल को लेकर आज राजस्थान के लोकसभा व राज्यसभा सांसदों के साथ दिल्ली में संसद भवन में महात्मा गांधी की मूर्ति के समक्ष प्रदर्शन कर राजस्थान की मूक-बधिर कांग्रेस सरकार से जवाब मांगा। बहन बेटियों की अस्मिता को तार तार करने वाले बलात्कारियों, हत्यारों की पालनहार कांग्रेस सरकार के खिलाफ हम चुप नहीं बैठेंगे। हम लड़ेंगे, आवाज़ बुलंद करेंगे और न्याय ले कर रहेंगे।''
सांसद दीया कुमारी ने गहलोत सरकार से इस्तीफा मांगते हुए कहा, ''महिलाओं के खिलाफ राजस्थान में रोजाना 17-18 घटनाएं सामने आ रही हैं। हमारी बहन-बेटियां घर में भी सुरक्षित नहीं हैं। कांग्रेस सरकार कोई सख्त कदम नहीं उठा रही। कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता यूपी तो जाते हैं लेकिन राजस्थान एक बार भी नहीं आए। ये जो राजस्थान की हालत है, बहुत ही दुखद है। राजस्थान में महिला अत्याचार के बढ़ते मामलों के लिए प्रदेश की कांग्रेस सरकार जिम्मेदार है। उन्हें नैतिक आधार पर इस्तीफा देना चाहिए।''
भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा, महिलाओं के खिलाफ सबसे ज्यादा आपराधिक घटनाएं राजस्थान में हुई। दुष्कर्म में राजस्थान नंबर वन प्रदेश बन गया है। मुख्यमंत्री के गृहक्षेत्र में महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाएं हो रही, लेकिन सब चुप हैं।
दिल्ली में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने प्रेसवार्ता में कहा, ''राजस्थान में पिछले साढ़े 4 साल में 10 लाख से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हुए हैं। NCRB के आंकड़ों के मुताबिक, राजस्थान महिला अपराध के मामलों में पहले पायदान पर है। रेप और दलितों पर होने वाले अत्याचार के मामलों में भी राजस्थान पहले पायदान पर है।''
उधर, कांग्रेस के मीडिया और प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने पलटवार करते हुए कहा, प्रधानमंत्री ने मणिपुर के बहाने राजस्थान और छत्तीसगढ़ का नाम लेकर राजनीति खेली है। भाजपा को यह पता होना चाहिए कि राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल मणिपुर के सीएम की तरह नहीं है। यदि अपराध होते हैं तो तत्काल अपराधियों को पकड़ा जाता है। खेड़ा ने 2021 के एनसीआरबी के आंकड़े दिखाते हुए कहा कि पीएम को राजस्थान और छत्तीसगढ़ पर आरोप लगाने से पहले खुद की सरकार के अपराध के आंकड़े देखने चाहिए थे।
बेंगलूरू में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ''पीएम मोदी ने मणिपुर के बारे में सदन के बाहर बयान दिया जबकि उन्हें सदन के अंदर पहले बयान देना था, फिर बाहर दे सकते थे। लेकिन उन्होंने पहले ही बाहर बयान दे दिया। जब सदन चल रहा है तो सभी नेता अपने सदस्यों को पहले बयान दे फिर बाहर दे क्योंकि ये हमारी ड्यूटी होती है। पीएम मोदी ने इस पर अपनी विफलता दिखाई। मणिपुर के सीएम को बर्खास्त जरूर करना चाहिए।''
Published on:
21 Jul 2023 05:35 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
