24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के नवीन की ताजमहल पर बनाई गई पेंटिंग पर मोहा लखनऊ, कीमत जानकर चाैंक जाएंगे आप

लखनऊ के पर्यटन भवन में लाइफस्टाइल और फूड फेस्टिवल में राजस्थान के नवीन शर्मा की ताजमहल पर बनाई गई पेंटिंग ने सभी का ध्यान खींचा।

2 min read
Google source verification
tajmahal panting

जयपुर। लखनऊ के पर्यटन भवन में लाइफस्टाइल और फूड फेस्टिवल का पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने उद्घाटन किया। एग्जिबिशन में राजस्थान के नवीन शर्मा की ताजमहल पर बनाई गई पेंटिंग ने सभी का ध्यान खींचा। चार साल की मेहनत के बाद बनी इस पेंटिंग में दस हजार से ज्यादा ताजमहल की छोटी-छोटी आकृतियां हैं। खास बात यह है कि इस पेंटिंग में ताजमहल का पूरा इतिहास दर्ज है। पेंटिंग की कीमत 600 करोड़ रुपए आंकी गई है, लेकिन नवीन इसे एक हजार करोड़ रुपए में बेचना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि इसके लिए अरब के शेखों से बात चल रही है।

इसलिए दुखी हैं नवीन
नवीन काे दुख इस बात का है कि भारत में इसका कोई खरीदार नहीं है। उन्होंने बताया कि उद्घाटन के मौके पर रीता बहुगुणा जोशी जी से बात हुई है, लेकिन अब तक यूपी की ओर से इस पेंटिंग की खरीदारी और रॉयल्टी को लेकर किसी ने बातचीत नहीं की। पेंटिंग के अलावा शीशम की लकड़ी से तैयार और ब्रास कोटिंग वाले बेडशीट से लेकर अलमारी, डाइनिंग टेबल और बॉक्स भी लोगों को लुभा रहे हैं। इसमें बेड और अलमारी की कीमत 1 लाख 45 हजार रुपए है।

अच्छी सुविधा से बढ़ेगा पर्यटन
यूपी की पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि 21वीं सदी के यंगस्टर्स खाने-पीने और घूमने के शौकीन हैं। ऐसे में उन्हें और विदेशी सैलानियों को अगर सुविधा दी जाए तो यहां का पर्यटन बढ़ सकता है। पर्यटन को एक इंडस्ट्री की तरह लेना चाहिए, तभी इसका बिजनेस बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा यहां की धार्मिक और आध्यात्मिक जगहों को भी टूरिज्म से जोड़कर बढ़ाया जा सकता है।

ये रहे माैजूद
कार्यक्रम में विशेष सचिव पर्यटन, अखंड प्रताप सिंह, संयुक्त निदेशक पर्यटन पीके सिंह, होटल एंड रेस्त्रां असोसिएशन के अध्यक्ष सुनील सत्यवक्ता, ट्रैवल एजेंट असोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सुशील तिवारी, यूपी कलास्त्रोत के अनुराग और होटल मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट के प्रिंसिपल राजीव मेहरोत्रा मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें

image