4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेपर लीक प्रकरण : एसओजी ने गिरफ्तार थानेदारों से कई बार करवाए हस्ताक्षर, जानें क्यूं

Rajasthan Paper Leak Case : स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने गिरफ्तार थानेदारों में से कितनों का चयन डमी अभ्यर्थी के जरिये हुआ था, इसकी पड़ताल के लिए एफएसएल की मदद ली।

less than 1 minute read
Google source verification
rajasthan_paper_leak_case.jpg

Rajasthan Paper Leak Case

Rajasthan Paper Leak Case : स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने गिरफ्तार थानेदारों में से कितनों का चयन डमी अभ्यर्थी के जरिये हुआ था, इसकी पड़ताल के लिए एफएसएल की मदद ली। हालांकि गिरफ्तार थानेदारों से मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की जा रही है। एसओजी सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार 14 प्रशिक्षु थानेदारों से उनके हस्ताक्षर के कई बार नमूने लिए और लेख भी लिखवाया। शनिवार को भी इन थानेदारों के हस्ताक्षर लेकर लेख लिखवाया। एक बार हस्ताक्षर करवाने व लेख लिखने पर तो आरोपी सहज रहे, लेकिन बार-बार लिखवाने पर उनके चेहरे पर तनाव झलकने लगा। उनकी लिखावट से परीक्षा में किए गए हस्ताक्षरों से मिलान करवाया जाएगा।



गिरफ्तार हर्षवर्धन से पूछताछ के बाद एसओजी की टीमें पेपर लीक मामलों को लेकर टोंक, कोटा, बूंदी, सवाईमाधोपुर क्षेत्र में आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। वहीं आरोपियों के साथ पेपर पढ़ने वाले अन्य थानेदारों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें - Lok Sabha Elections 2024 : भारत आदिवासी पार्टी ने बांसवाडा सीट से उम्मीदवार का किया एलान, जानें नाम



एसओजी ने गिरफ्तार कमलेश ढाका को रविवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे पांच दिन के रिमांड पर एसओजी को सौंपा है। आरोपी से पेपर लीक के माफिया उसके भाई सुरेश ढाका के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है। वांटेड सुरेश ढाका के विदेश भाग जाने की आशंका जताई गई है।

यह भी पढ़ें - अयोध्या पहुंच राजस्थान सीएम भजनलाल खुश, पीएम मोदी को कहीं ये बड़ी बात