21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संडे को ऑफिस बन्द रहेगा मगर किस्मत खुली रहेगी

आज रविवार का दिन है। अधिकतर कामकाज बंद रहेगा। मगर एक चीज है जो खुल सकती है और वह है आपकी किस्मत। पिछले दिनों राजस्थान पत्रिका के मोबाइल एप को डाउनलोड करके लाखों पाठकों ने अपने यूनीक मोबाइल कोड का उपयोग किया। 

less than 1 minute read
Google source verification

image

kamlesh sharma

Dec 13, 2015

आज रविवार का दिन है। अधिकतर कामकाज बंद रहेगा। मगर एक चीज है जो खुल सकती है और वह है आपकी किस्मत। पिछले दिनों राजस्थान पत्रिका के मोबाइल एप को डाउनलोड करके लाखों पाठकों ने अपने यूनीक मोबाइल कोड का उपयोग किया। इन सबको लग्जरी कारों और हजारों उपहार वाले सेलेब्रेशन ऑफर के ड्रॉ में सीधी एंट्री मिल गई। लेकिन कामकाज की वजह से कई पाठक एप डाउनलोड नहीं कर पाए।

ऐसे सभी पाठक रविवार को अवकाश का फायदा उठा कर एप को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए एन्ड्रॉइड यूजर्स को गूगल प्ले स्टोर पर जाकर राजस्थान पत्रिका हिन्दी न्यूज एप को सर्च करके इंस्टॉल करना होगा। इसके बाद माय चॉइस मैन्यू में जाकर सेलेब्रेशन को क्लिक करना होगा। यहां एप के द्वारा मांगी गई जानकारी भर कर सबमिट करने से एप यूनीक कोड मांगेगा।

यह यूनीक कोड आपको 9 दिसम्बर के राजस्थान पत्रिका के साथ आए परिवार परिशिष्ट के प्रथम पृष्ठ पर दिया गया है। इस कोड को सबमिट करते ही आप सेलेब्रेशन ऑफर के ड्रॉ में सीधे एंट्री पा जाएंगे। आपके परिवार के अधिकतम 4 सदस्य इस कोड से अपने मोबाइल पर एप डाउनलोड करके सेलेब्रेशन ऑफर में हिस्सा ले सकते हैं। मतलब आपके उपहार पाने के चांस पहले से चार गुना ज्यादा हैं।

पत्रिका की यह डिजिटल पहल देश के मीडिया में संभवत: पहला प्रयोग है जब पाठक घर बैठे ही किसी भी ऑफर के ड्रॉ में अपने मोबाइल से सीधी एंट्री पा सकेंगे। जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है वे कूपन और फॉर्मेट वाले तरीके से भी इस ऑफर में हिस्सा ले सकेंगे। ऑफर के नियम एवं शर्तों के तहत फॉर्मेट वाला तरीका भी पूरी तरह से मान्य रहेगा। तो संडे का पूरा फायदा उठाइए और मोबाइल से लग्जरी कारें और हजारों उपहार वाले सेलेब्रेशन ऑफर के ड्रॉ में सीधी एंट्री पाइए।

ये भी पढ़ें

image