
Rajasthan Patrika Mega Monsoon offer 2018 lucky draw
जयपुर। राजस्थान पत्रिका के मेगा मानसून आॅफर के लकी ड्रॉ मंगलवार को निकाले गए। इसमें लाखों लोगों ने उपहार जीते। जीतने वाले सभी पाठकों के चेहरे पर खुशी पर थी। आपको बता दें कि पत्रिका ने अपने सभी संस्करणोें के लाखों पाठकों के लिए मेगा मानसून आॅफर निकाला था।लकी ड्रॉ में पहला प्राइज लग्जरी कार थी, जो दो लोगों की किस्मत में आईं। राजस्थान की राजधानी जयपुर में देवी नगर निवासी जयपाल सिंह और मध्यप्रदेश के एक निवासी के नाम ये कारें खुलीं।
चार फैमिली कार, 31 गोल्ड चेन, 31 एक्टिवा और 31 बाइक्स
लकी ड्रॉ में चार फैमिली कार्स, 31 गोल्ड चेन, 31 एक्टिवा और 31 बाइक्स भी निकलीं। लकी ड्रॉ निकालने के लिए शहर के गणमान्य लोगों ने जयपुर के झालाना स्थित कार्यालय में शिरकत की। लकी ड्रॉ कम्प्यूटर की रैंडम तकनीक से निकाले गए।
लाखों लकी कूपन हुए थे जमा
आपको बता दें कि आॅफर के दौरान पत्रिका के सभी संस्करणों से लाखों कूपन जमा किए गए थे। इनमें से लाखों इनाम लकी ड्रॉ में निकले हैं। पाठकों को पत्रिका की ओर से करोड़ों रूपए के लाखों उपहार दिए गए।
विजेताओं को मिलेंगे ये उपहार
लकी विनर्स को 2 लग्जरी कार्स, 4 फैमिली कार्स, 31 गोल्ड चेन, 31 एक्टिवा, 31 मोटरसाइकिल, 21 एयर कंडीशनर्स, 100 रूम कूलर्स, 31 रेफ्रिजरेटर्स, 31 एलईडी टीवी, 31 लैपटॉप्स, 31 वॉशिंग मशीन, 75 वॉटर प्यूरिफायर, 150 माइक्रोवेव ओवन, 100 स्मार्ट फोन, 125 मोबाइल टैबलेट, 500 इंडक्शन प्लेट, 200 जूसर मिक्सर ग्राइंडर, 500 हेडफोन्स, 250 सनग्लासेज, 2100 कूल कैम्पर, 15000 लंच बॉक्सेज और 80,000 वॉटर बॉटल्स जैसे लाखों अन्य उपहार दिए जाएंगे। विजेताओं का ड्रॉ निकाला जा चुका है।
फॉर्मेट पर चिपकाने थे कूपन
पत्रिका के इस आॅफर के लिए पाठकों को एक अखबार में दिए गए निश्चित फॉर्मेट में रोज छप रहे कूपन काट कर चिपकाने थे। इनमें 40 साधारण कूपन और 10 मास्टर कूपन थे। अखबार में सभी कूपन छपने के बाद फॉर्मेट छापा गया था। इस फॉर्मेट में मांगे गए कूपन चिपकाने थे। इसके बाद नाम, पता, ईमेल और दूरभाष नम्बर जैसी डिटेल भरनी थी। इतना करने के बाद फॉर्मेट पत्रिका कार्यालय में जमा करवाना था।
Updated on:
29 May 2018 05:59 pm
Published on:
29 May 2018 05:12 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
