22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पटवारी भर्ती परीक्षाः दो-दो लाख रुपए में डमी प्रश्न पत्र बेचे, शिक्षक सहित पांच गिरफ्तार

पटवार भर्ती परीक्षा में नकल रोकने के दावे धरे रह गए। हालांकि पुलिस-प्रशासन व परीक्षा केन्द्र पर वीक्षकों की सतर्कता से कई डमी अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर नकल गिरोह का पर्दाफाश किया गया है।

2 min read
Google source verification
rajasthan patwari exam 2021: cheating patwari exam

जयपुर। पटवार भर्ती परीक्षा में नकल रोकने के दावे धरे रह गए। हालांकि पुलिस-प्रशासन व परीक्षा केन्द्र पर वीक्षकों की सतर्कता से कई डमी अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर नकल गिरोह का पर्दाफाश किया गया है।

जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने पाल बालाजी मंदिर के सामने बहुमंजिला इमारत के फ्लैट में दबिश देकर पटवारी भर्ती परीक्षा के फर्जी प्रश्न पत्र दो-दो लाख रुपए में बेचते शिक्षक सहित पांच जनों को शनिवार को गिरफ्तार किया। प्रश्न पत्र के लिए दो लाख रुपए देने वाली महिला अभ्यर्थी को भी गिरफ्त में लिया गया। एक लेपटॉप, एक प्रिंटर, नौ मोबाइल, दो लाख रुपए, आपत्तिजनक सामग्री व डमी प्रश्न पत्र जब्त किए गए।

सहायक पुलिस आयुक्त (प्रतापनगर) नीरज शर्मा ने बताया कि पाल बालाजी मंदिर के सामने मंगलदीप कॉम्प्लेक्स के एक फ्लैट में नकल गिरोह के पटवारी भर्ती परीक्षा का प्रश्न बेचने की सूचना मिली। थानाधिकारी लिखमाराम बटेसर के नेतृत्व में पुलिस ने फ्लैट में दबिश दी।

बाप थानान्तर्गत कानासर गांव निवासी ओमप्रकाश (29) पुत्र भीखाराम बिश्नोई, ढढ्ढू गांव निवासी मनीष (20) पुत्र रामकिशन बिश्नोई, बाड़मेर में चौहटन की बाइपास रोड निवासी जगदीश (40) पुत्र ठाकराराम बिश्नोई, ओसियां में बाड़ा कला निवासी गंगाराम (23) पुत्र बाबूराम जाट और मतोड़ा थानान्तर्गत लाखेटा निवासी सुनील कुमार (31) पुत्र छोगाराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया।

तलाशी लेने पर दो लाख रुपए, एक लेपटॉप, प्रिंटर, नौ मोबाइल, आपत्तिजनक सामग्री व डमी प्रश्न पत्र जब्त किए गए। पूछताछ में महिला अभ्यर्थी की भूमिका सामने आई। परीक्षा के बाद मतोड़ा थानान्तर्गत पड़ासला निवासी चन्द्रा भाकर पत्नी रमेश भाकर को भी गिरफ्त में लिया गया। पति भी अन्य जिले में पटवारी परीक्षा देने गया है। आरोपियों से जब्त फर्जी प्रश्न पत्रों का पटवारी परीक्षा के प्रश्न पत्रों से मिलान नहीं हुआ है।

जयपुर: दो डमी अभ्यर्थी सहित तीन गिरफ्तार
सोडाला थाना पुलिस ने कुमावत स्कूल से चितलवाना जालोर निवासी डमी अभ्यर्थी सुनील विश्नोई को गिरफ्तार किया है। वहीं परीक्षा केन्द्र के बाहर से उसके भाई ओमप्रकाश को गिरफ्तार किया है। सुनील दौसा निवासी अभ्यर्थी भूपेन्द्र मीणा की जगह परीक्षा देने आया था। सुनील सरकारी स्कूल में एलडीसी है।

उधर, आदर्श नगर थाना पुलिस ने आदर्श विद्या मंदिर स्कूल से दौसा निवासी डमी अभ्यर्थी विनोद मीणा को गिरफ्तार किया है। उसके पास से ब्लूटूथ डिवाइस भी बरामद किया है। वह दौसा निवासी अखिलेश मीणा की जगह परीक्षा देने आया था।

डूंगरपुर: डमी अभ्यर्थी पकड़ा
डूंगरपुर में गुरुकुल महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पर पुलिस ने डमी अभ्यर्थी रोयटा पाली निवासी अशोक (20) को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभ्यर्थी के पास बांसवाड़ा निवासी भरतसिंह के नाम का आधार कार्ड और प्रवेश पत्र था।

बारां: 2 डमी अभ्यर्थियों सहित 5 आरोपी डिटेन
अपेक्स स्कूल बारां में परीक्षार्थी चेतन सिंह मीणा के स्थान पर डमी परीक्षार्थी रोशन कुमार परीक्षा देने पहुंचा। दोनों को पुलिस ने हिरासत में लिया। वहीं सौरभ सीनियर सैकण्डरी स्कूल से डमी अभ्यर्थी रोहिताश्व विश्नोई को डिटेन किया गया। उससे पूछताछ पर वास्तविक परीक्षार्थी दिलराज व उसके अन्य सहयोगी दिलीप कुमार को डिटेन किया है।