17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान की जनता की लगी लाटरी, 15 अगस्त के बाद ये सामान मिलेंगे फ्री

CM Ashok Gehlot Gift : राजस्थान की जनता की लाटरी लग गई है। 15 अगस्त के बाद ये सामान फ्री में मिलेगा। जानें आखिर वो क्या सामान है?

2 min read
Google source verification
ashok_gehlot_1.jpg

CM Ashok Gehlot Gift

राजस्थान सीएम अशोक गहलोत 15 अगस्त को एक योजना लॉन्च करेंगे। जिसके तहत मुफ्त का राशन किट दी जाएगी। इस राशन किट में गेहूं, तेल,मसाले, चीनी, दाल के पैकेट शामिल होंगे। और यह सब फ्री में होगा। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) के तहत इसका फायदा सूबे के 1.10 करोड़ परिवार को मिलेगा। जिनमें सदस्यों की संख्या 4 करोड़ से ज्यादा है। इसके साथ महलोत सरकार अगले माह से मुफ्त स्मार्ट फोन और उसमें एक साल का डेटा भी उपलब्ध करवाएगी। राशन किट में क्या होगा? इस राशन किट में एक किलो चना दाल, 100 ग्राम धनिया पाउडर, 50 ग्राम हल्दी पाउडर, एक लीटर सोयाबीन तेल, एक किलो नमक, 100 ग्राम लाल मिर्च पाउडर, एक किलो चीनी शामिल है।

खाद्य और आपूर्ति विभाग है नोडल एजेंसी

सीएम अशोक गहलोत ने इस वर्ष के बजट में इस संबंध में घोषणा की थी। सीएम अशोक गहलोत ने अपने बजट भाषण में गेहूं के साथ रसोई से जुड़ा राशन का सामान फ्री देने का ऐलान किया था। राजस्थान सरकार ने खाद्य और आपूर्ति विभाग को इस योजना में नोडल एजेंसी बनाया है। योजना के तहत जिले में अलग-अलग टेंडर करके तेल-मसाले, चीनी, दाल को सार्वजनिक वितरण की दुकानों तक पहुंचाकर लोगों को बांटा जाएगा।

यह भी पढ़ें - राजस्थान में फ्री में मिलेंगी स्कूटी, मौका न चूकें, तुरंत आवेदन करें

ओटीपी अगर नहीं हुआ जनरेट तो नहीं मिलेगा

जयपुर में किए गए टेंडर में एक पैकेट की कीमत 359 रुपए आई है। सरकार इस कीमत पर पैकेट खरीदेगी। फिर जनता को फ्री में देगी। अगस्त माह से जयपुर की राशन दुकानों पर ये पैकेट पहुंचाए जाएंगे। जयपुर जिले में एनएफएसए के तहत 7.51 लाख परिवार जुड़े है। गेहूं संग इस राशन किट को लेने के लिए लाभार्थी को दुकान पर तीन बार पॉश मशीन पर बायोमेट्रिक फिंगर प्रिंट के जरिए ओटीपी जनरेट करवाना होगा।

यह भी पढ़ें - Rajasthan politics : मोदी पर सीएम गहलोत का पलटवार, 'लाल डायरी' नहीं महंगाई से लाल हुए चेहरों पर बात करें पीएम