
Petrol Diesel Price Today
जयपुर।
राजस्थान में सरकार और पेट्रोलियम डीलर्स के बीच पेट्रोल-डीज़ल पर वैट कम करने को लेकर लंबे समय तक बना गतिरोध जल्द टूटने के कगार पर दिख रहा है। राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के साथ सरकार की विशेष समिति की आज फिर एक महत्वपूर्ण बैठक प्रस्तावित है। माना जा रहा है कि आज की बैठक में दोनों पक्षों के बीच कोई सहमति बन सकती है। अगर ऐसा होता है तो ये तय है कि राजस्थान में पेट्रोल-डीज़ल पर वैट दर में सरकार कुछ कटौती करेगी जिससे पेट्रोलियम डीलर्स के साथ ही आम जनता को बड़ी राहत नसीब होगी।
कई बिंदुओं पर सैद्धांतिक सहमति
सरकार और पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के बीच अब तक कई स्तर की बातचीत बेनतीजा रही है। लेकिन कल मंगलवार को हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर मंथन हुआ। बैठक के बाद एसोसिएशन के संरक्षक सुनीत बगई ने कहा कि लगभग सभी मांगों पर सकारात्मक वार्ता हुई है। कुछ तकनीकी पहलुओं पर गतिरोध है जिसे भी मानकर चल रहे हैं कि दूर हो सकती है।
सरकार के पाले में गेंद, 'गणित' पर हो रहा काम
वित्त सचिव (राजस्व) के अगुवाई में गठित सरकार की उच्च स्तरीय कमेटी फिलहाल पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की पंजाब के समान वैट दर करने की प्रमुख मांग के तकनीकी पहलू पर काम कर रही है। वैट कटौती के बाद पेट्रोल-डीज़ल की बिक्री से लेकर सरकार को वैट से मिल रहे राजस्व तक में क्या और कितना असर पड़ेगा, इसके हर छोटे-बड़े पहलुओं पर अफसर 'जोड़-भाग' करने में जुटे हैं।
... तो 5 रुपए तक होगी कटौती!
राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन संरक्षक सुनीत बगई ने 'न्यूज़ टुडे' से बातचीत में कहा कि एसोसिएशन पदाधिकारियों ने अपनी मांगों के साथ ही वैट कम करने से राजस्व और पेट्रोल-डीज़ल बिक्री पर असर से सरकार को अवगत करवा दिया है। इनमें से ज़्यादातर पर सरकार की विशेष समिति का सकारात्मक रुख रहा है।
संभावना है कि गतिरोध वैट दर के एवरेज राउंड ऑफ़ के बाद टूट सकता है। बगई ने उम्मीद जताई कि सब कुछ मांगों के अनुसार होता है तो पेट्रोल-डीज़ल पर लगभग पांच रूपए तक की कटौती हो सकती है। पेट्रोलियम डीलर्स कमेटी से वार्ता के बाद ही पेट्रोल पंपों को बेमियादी बंद करने के बारे में निर्णय लेंगे।
वैट कटौती की एक संभावना ये भी...
पेट्रोल-डीज़ल पर वैट दर में कटौती का एक कारण ये भी माना जा रहा है कि राजस्थान में इसी वर्ष के आखिर में चुनाव होने हैं। इस बीच सरकार कई सौगातें देकर जनता को राहतें-सौगातें दे रही है। इधर आचार संहिता लगने को लेकर काउंटडाउन जारी है। ऐसे में हर कोई सरकार की ओर उम्मीद भरी टक-टकी निगाह लगाए बैठा कि सरकार पेट्रोल-डीज़ल पर वैट में कटौती करके उन्हें महंगाई से राहत देगी।
पेट्रोल-डीजल की दर
राज्य पेट्रोल डीजल
उत्तरप्रदेश 96.35 89.52
गुजरात 96.42 92.17
दिल्ली 96.72 89.62
पंजाब 96.96 87.29
हरियाणा 97.18 90.05
राजस्थान में दर
जयपुर 108.48 93.72
श्रीगंगानगर 113.49 98.24
Published on:
04 Oct 2023 11:49 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
