
साइबर क्राइम (फोटो पत्रिका नेटवर्क)
राजस्थान पुलिस की साइबर क्राइम शाखा ने एक बेहद खतरनाक और चौंकाने वाले साइबर फ्रॉड के तरीके का खुलासा किया है। इस नए स्कैम में अपराधी खुद को कूरियर कंपनी का एजेंट बताकर शिकार तक पहुंचते हैं। कॉल पर वे एक ऐसा नंबर डायल करवाते हैं, जिससे आपकी सभी कॉल्स उनके पास फॉरवर्ड हो जाती हैं — और फिर आपकी OTP तक उनकी पहुंच हो जाती है।
साइबर ठग कॉल या व्हाट्सएप पर संपर्क करते हैं और कहते हैं कि आपकी कोई डिलीवरी पेंडिंग है। बातों-बातों में वे आपको एक कोड जैसे ##21#, ** या *# डायल करने को कहते हैं। ये कोड आपके फोन की Call Forwarding सेवा को एक्टिवेट कर देते हैं, जिससे आपकी सारी इनकमिंग कॉल्स — यहां तक कि बैंक से आने वाले OTP भी — ठग के पास पहुंच जाते हैं।
जैसे ही उन्हें OTP मिलता है, वे तुरंत आपके बैंक खाते से UPI या अन्य माध्यमों से पैसे निकाल लेते हैं। पुलिस का कहना है कि ये अपराधी उन लोगों को टारगेट करते हैं जिनकी ऑनलाइन डिलीवरी सच में पेंडिंग हो, ताकि उनकी स्क्रिप्ट अधिक भरोसेमंद लगे।
- किसी भी कॉल पर ऐसा कोई कोड ना डायल करें, चाहे सामने वाला कितनी भी विश्वसनीय बात करे।
-OTP सिर्फ तभी शेयर करें जब डिलीवरी एजेंट आपके सामने हो और आप पैकेज को वेरीफाई कर लें।
-कूरियर कंपनी और ऑर्डर की पुष्टि करें, फिर ही कोई जानकारी दें।
- साइबर हेल्पलाइन नंबर: 1930
- वेबसाइट: cybercrime.gov.in (https://cybercrime.gov.in/)
- निकटतम साइबर पुलिस स्टेशन या थाना में तुरंत शिकायत करें।
SP शांतनु कुमार का कहना है- "ये स्कैम बेहद शातिर है। लोगों को सावधान रहना होगा और इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा फैलाना होगा ताकि कोई और इसकी चपेट में न आए।"
Published on:
18 Jun 2025 07:25 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
