23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपनी स्टाइल में Rajasthan Police ने मनाया वैलेंटाइन वीक, सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा….

पहले भी पुलिस की ओर से सोशल मीडिया पर चलाए गए कैंपेन को पसंद किया जाता रहा है। दरअसल इस बार का कैंपेन पूरी तरह से अलग है।

2 min read
Google source verification
Rajasthan Police Recruitment 2019: कांस्‍टेबल और SI के 9306 पदों पर जल्‍द होने वाली है भर्ती

Police


जयपुर
राजस्थान पुलिस भी इस बार वैलेंटाइन डे ही नहीं पूरा का पूरा वीक ही मना रही है। सोशल मीडिया पर पहली बार पुलिस एक साथ सात दिन का कैंपेन चला रही है और इसे पसंद भी किया जा रहा है। पहले भी पुलिस की ओर से सोशल मीडिया पर चलाए गए कैंपेन को पसंद किया जाता रहा है। दरअसल इस बार का कैंपेन पूरी तरह से अलग है।

वैलेंटाइन वीक के सभी डे मना रही पुलिस, थीम है फेंक न्यूज
पुलिस मुख्यालय के अफसरों ने बताया कि चाॅकलेट डे से शुरु होने वाले इस वीक में हर दिन के लिए अलग मैसेज तैयार किए गए हैं। थीम फेंक न्यूज ही रखी गई है सभी दिन के लिए। चूंकि इसी वीक से पांच राज्यों में होने वाले चुनाव में अलग अलग चरणों का मतदान शुरु हुआ है। ऐसे में सोशल मीडिया पर अलग अलग फेंक न्यूज वायरल होना भी शुरु हो गया है। इन्हीं फेंक न्यूज के खिलाफ राजस्थान पुलिस ने यह तैयारी की है। सोशल मीडिया के जरिए वैलेंटाइन वीक के अलग अलग दिन को अलग अलग मैसेज और पोस्टर्स से वायरल किया जा रहा हैं। चुनाव के दौरान या वैसे भी किसी भी तरह की फेंक न्यूज से बचने का यह संदेश हैं।

पहले भी पंसद किए गए हैं राजस्थान पुलिस के मीम्स
सोशल मीडिया पर राजस्थान पुलिस की मौजूदगी पिछले कुछ महीनों से और बढ़ गई है। नशे में वाहन चलाने, हादसों को लेकर और अन्य तरह के अपराध को लेकर राजस्थान पुलिस के मीम्स पहले भी वायरल हुए हैं और उनको लोगों ने सराहा भी है। पुलिस मुख्यालय के अफसरों ने बताया कि देश दुनिया की सत्तर फीसदी से ज्यादा आबादी सोशल मीडिया पर है या फिर उनके पास स्मार्ट फोन हैं। ऐसे मे अब सोशल मीडिया पर राजस्थान की आवाज और बुलंद करने को लेकर प्लानिंग की जा रही है।