
Constable Bharti
जयपुर। Rajasthan Police में साढ़े पांच हजार कांस्टेबलों की भर्ती के लिए पुलिस मुख्यालय ने बुधवार को विज्ञप्ति जारी कर दी है। कास्टेबल भर्ती के लिए ऑन लाइन आवेदन 23 अक्टूबर से 29 नवम्बर तक किए जा सकेंगे। यह परीक्षा 550 में से 5390 पदों के लिए होगी। दो प्रतिशत खेल कोटे के 110 पदों के लिए पृथक विज्ञप्ति जारी होगी। आवेदन ई-मित्र कियोस्क, जनसुविधा केन्द्र व विभाग की वेबाइट पर किए जा सकते हैं। (www.police.rajasthan.gov.in/Recruitment.aspx)
भर्ती सम्बंधी नियम व विस्तृत जानकारी पुलिस ने की वेबसाइट पर दी गई है। सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन शुल्क चार सौ रुपए तथा अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के आवेदकों के लिए साढ़े तीन सौ रुपए है। ई-मित्र पर आवेदन के लिए कियोस्क संचालक को 26 रुपए अतिरिक्त देय होंगे।
इस भर्ती में कांस्टेबलों के 4684 पद भरे जाएंगे। कांस्टेबल चालक के 304 पद भरे जाएंगे। टीएसपी व सहरिया क्षेत्र से पृथक 402 पद भरे जाएंगे। कांस्टेबलों की भर्ती जिलेवार होगी। आरएसी व महाराणा प्रताप बटालियन के लिए आठवीं पास तथा अन्य कांस्टेबल पद के लिए दसवीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकता है।
दौड़ दस के बजाय पांच किलोमीटर
इस बार भर्ती में अभ्यर्थियों को दस नहीं बल्कि पांच किलोमीटर ही दौडऩा पड़ेगा। 22 से 25 मिनट में दौड़ पूरी करने वाले अभ्यर्थी को पांच अंक मिलेंगे। 20 से अधिक व 22 मिनट तक दौड़ पूरी करने वाले को 10 तथा बीस व इससे कम समय में पूरी करने पर 15 अंक मिलेंगे।
इसी तरह महिलाओं को 26 मिनट व इससे कम समय में दौड़ पूरी करने पर 15, 26 से अधिक और 28 तक 10 तथा इससे अधिक 30 मिनट तक पूरी करने पर 5 अंक मिलेंगे।
Published on:
18 Oct 2017 09:59 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
