कुछ महीने पहले रीट परीक्षा हुई थी राजस्थान में उसका पेपर ऐसा लीक हुआ कि अब तक 60 लोग पकडे जा चुके हैं, कई अब भी फरार है। फिर हुई राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा, चार दिन चली इस परीक्षा में नकल गिरोह सेंध नहीं लगाए इस कारण ठोक बजाकर कई तैयारियां की गई। लेकिन फिर वही हुआ जिसका डर था। चार दिन में चार जगहों से लीक और नकल की गैंग पकडी गई है। अब इस पुलिस भर्ती पर भी सवाल खड़ा होना शुरु हो गया है। राजस्थान में परीक्षा सेफ हो इसके लिए अब तक अभ्यर्थी करीब चार सौ अस्सी करोड़ रुपए सरकार को दे चुके हैं लेकिन उसके बाद भी हर परीक्षा में नकल और विवाद का साया मंडराता रहा है। पिछले आठ साल के दौरान कई बड़ी परीक्षाओं में नकल गिरोह ने एंट्री की है और इसके बुरे परिणाम लाखों अभ्यर्थियों को भुगतने पडे हैं।