27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती पर नया अपडेट, उत्कृष्ट खिलाड़ी कोटे के ऑनलाइन आवेदन की अवधि बढ़ी

राजस्थान पुलिस के कांस्टेबल भर्ती के लिए विज्ञापित 3578 पदों में से उत्कृष्ट खिलाड़ी कोटा के लिए रिजर्व 2 प्रतिशत पदों के लिए आवेदन की अवधि बढ़ा दी गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
rajasthan_police.jpg

Rajasthan Police

राजस्थान पुलिस के कांस्टेबल भर्ती के लिए विज्ञापित 3578 पदों में से उत्कृष्ट खिलाड़ी कोटा के लिए रिजर्व दो प्रतिशत पदों के लिए आवेदन की अवधि बढ़ा दी गई है। इस श्रेणी के रिजर्व 56 पदों के लिए अब बुधवार, 3 अप्रैल से 23 अप्रैल 2024 तक ऑनलाइन आवेदन पत्र भरे जा सकेंगे। इसके लिए पुलिस विभाग द्वारा सक्षम स्तर पर अनुमति प्राप्त की गई है। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड सचिन मित्तल ने बताया राजस्थान पुलिस विभाग के कांस्टेबल उत्कृष्ट खिलाड़ी कोटा भर्ती के लिए विज्ञापित 56 पदों के लिए पुलिस मुख्यालय की ओर से पूर्व में गत 13 मार्च को विज्ञप्ति जारी करते हुए 27 मार्च 2024 से 16 अप्रैल 2024 तक ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित करने की अवधि निर्धारित की गई थी।

23 अप्रैल कर सकेंगे आवेदन

एडीजी सचिन मित्तल ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 की प्रभावी आचार संहिता के दौरान ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करने की सक्षम स्तर से अनुमति प्राप्त होने के बाद अब पात्र आवेदनकर्ता बुधवार 3 अप्रैल से आगामी 23 अप्रैल 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें - Lok Sabha Election 2024 : राजस्थान में 1.53 लाख लाइसेंसी हथियार जमा, 1,692 के लाइसेंस निरस्त

आवेदन पत्र में संशोधन या त्रुटि सुधार कर सकेंगे

एडीजी सचिन मित्तल ने बताया कि पात्र आवेदक आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि के पश्चात 24 अप्रैल से 28 अप्रैल तक निर्धारित शुल्क 300 रुपए ऑनलाइन भुगतान कर आवेदन पत्र में संशोधन या त्रुटि सुधार कर सकेंगे। इसके लिए राजस्थान पुलिस की वेबसाइट पर लिंक उपलब्ध कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें - JEE Mains : जेईई मेन्स परीक्षा कल से, इन नियमों का रखें ध्यान, ड्रेस कोड बेहद जरूरी