20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबर… आधी रात बाद नौकर ने दिया बड़ी वारदात को अंजाम… अकेली थी बजुर्ग महिला

। जैसे-तैसे पुलिस तक सूचना पहुंचा सकीं। घटना के बाद आज सवेरे एसएचओ समेत अन्य अफसर भी मौके पर पहुंचे और जांच की।

2 min read
Google source verification
crime_scene.jpg

,,

जयपुर
राजधानी में बुजुर्ग महिला को बंधक बनाकर नौकर ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। चैबीस घंटे पहले ही काम पर रखे नौकर ने चैबीस घंटे में ही पूरा घर खंगाल लिया और देर रात करीब एक बजे मकान मालकिन को बंधक बनाकर मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गया। इस घटना से महिला इतना घबरा गई कि किसी को सूचित तक नहीं कर सकी। बाद में जैसे-तैसे पड़ोसियों को इसका पता चला तो पुलिस को बुलाया गया। घटना बजाज नगर थाना क्षेत्र की है।

चैबीस घंटे पहले ही रखा था नौकर
बजाज नगर पुलिस ने बताया कि सरस पुलिया के नजदीक स्थित विवेक विहार में रहने वाली कुसुम लता शर्मा के साथ यह वारदात हुई। उनके दो बेटे हैं और दोनो ही विदेश में काम करते हैं। मां यहां अकेली रहती हैं। कुसुम ने अपने किसी परिचित की मदद से सोमवार को ही नौकर रखा था। नौकर ने खुद का नाम भावेश बताया था। बेटों की मदद से जल्द ही भावेश का आॅनलाइन वेरिफिकेशन कराया जाना था। लेकिन इससे पहले ही भावेश ने हाथ मार दिया। कुसुम लता ने पुलिस को बताया कि मंगलवार देर रात करीब एक बजे वह कुर्सी पर बैठी थी। इसी दौरान भावेश आया और दोनो हाथ कुर्सी के पीछे बांध दिए। पैर भी कुर्सी के पाये से बांध दिए। उसके बाद महिला ने विरोध किया तो मारपीट की और मुंह को भी बांध दिया। फिर भावेश ने कुसुम लता के पास से चाबियों का गुच्छा छीना और घर की एक एक अलमारी को खोलकर उसमें से जेवर और कैश निकाल लिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि नौकर भावेश ने एक लाख रुपए कैश, सोने की चार चेनें, सोने की चार अंगूठियां, सोने की चार चूडियां, कुसुम लता का पहना मंगल सूत्र और उनके पहने हुए जेवर तक भी निकाल लिए। उसके बाद वहां से फरार हो गया। कुसुम ने जैसे-तैसे पड़ोसियों को सूचना दी और बाद में पुलिस पहुंची।

एक ही महीने में यह तीसरी वारदात
नौकरों के जरिए चोरी और लूट की वारदात की यह एक ही महीने में तीसरी वारदात है। इससे पहले आदर्श नगर क्षेत्र में एक नौकर ने घर से लाखों रुपयों की हीरे की अंगूठियां चुरा ली थीं। उनको वापस देने की एवज में लाखों रुपए मांगे थे। एक अन्य वारदात में मुरलीपुरा क्षेत्र में एक नौकरानी ने घर में पौछा लगाने के दौरान नजर बचाकर सेफ से दो लाख रुपए कैश निकाल लिए थे।

अपने साथी को साथ लाया था वो.. आंखे भी बंद कर दीं... बोला शोर मचाए तो गला काट देना
कुसुम देवी ने पुलिस को बताया कि नौकर अपने साथ एक अन्य व्यक्ति को भी लाया था। बोली से लग रहा था कि वह कम उम्र का कोई युवा है। आते ही हाथ पैर बांधने के साथ ही आखों पर भी पट्टी बांध दी। मैने बचने की कोशिश की तो नौकर ने दूसरे लड़के को कहा कि ज्यादा शोर मचाए तो गला काट देना। उसके बाद मैने बचने के लिए उसके हाथ पर भी काट लिया। लेकिन वह गुस्सा गया और मारपीट करने लगा। इससे मैं घबरा गई। बाद में दोनो कुछ ही देर में पूरा घर साफ करने के बाद फरार हो गए। जैसे-तैसे पुलिस तक सूचना पहुंचा सकीं। घटना के बाद आज सवेरे एसएचओ समेत अन्य अफसर भी मौके पर पहुंचे और जांच की।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग