21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मानसिक रोगी समझकर रखा युवती को, इतनी शातिर निकली की पुलिस बुलानी पड़ गई… अब दो जिले तलाश रहे

पुलिस ने बताया कि पीड़िता 22 वर्ष की है और छह महीने की गर्भवती है। उम्मीद है कि उसे जल्द ही तलाश लिया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
कर्नाटक : लापता छात्रों को ढूंढ कर अभिभावकों को सौंपा

215 children went missing this year, police brought 306 searches

जयपुर
दौसा के लालसोट में संदिग्ध हालात में पकड़ी गई एक युवती को जयपुर के जवाहर नगर स्थित एक एनजीओ ने अपने यहां शरण दी लेकिन वह एनजीओ से फरार हो गई। जबकि वह मानसिक रुप से बीमार थी।

लेकिन मौका देखकर वह वहां से भाग गई वह भी खिड़की तोड़कर। उसकी तलाश की गई और वह नहीं मिली तो जवाहर नगर पुलिस थाने में केस दर्ज कराया गया। पुलिस ने बताया कि युवती कुछ समय पहले दौसा में पकडी गई थी और उसके बाद उसे जयपुर भेजा गया था। जयपुर में उसका इलाज भी चल रहा था और देखभाल भी की जा रही थी। लेकिन इस बीच वह टाॅयलेट की खिड़की तोडकर फरार हो गई।

पुलिस और एनजीओ को अब यह डर सता रहा है कि कहीं उसके साथ फिर से ज्यादती नहीं हो जाए। इस कारण जयपुर से लेकर दौसा तक उसकी सर्च की जा रही है। उसके फोटो सर्कुलेट किए गए हैं पुलिस थानों में ताकि पुलिस उसे सर्च कर सके। पुलिस ने बताया कि पीड़िता 22 वर्ष की है और छह महीने की गर्भवती है। उम्मीद है कि उसे जल्द ही तलाश लिया जाएगा।