
INTERNATIONAL YOGA DAY--अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस सोम को, वर्चुअल आयोजन में हजारों लोग करेंगे योग
जयपुर
कोरोना में लंबे समय तक ड्यूटी करने के बाद अब मानसिक और शारीरिक थकावट मिटाने के लिए खाकी योग की शरण में जा रही है। राजस्थान पुलिस लाइन में तीन दिन का विशेष कैंप आयोजित किया गया है जिसमें हजारों की संख्या में पुलिसकर्मी योग की कलाओं के साथ ही ध्यान कर दिमाग को शांत करना सीख रहे हैं।
पुलिस लाइन में किए गए ध्यान योग शिविर के आयोजन में राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के योग विभाग प्रमुख डाॅक्टर पुनीत चतुर्वेदी और उनकी टीम ने योग का अभ्यास कराया। योग की कई कलाओं की जानकारी देने के साथ ही दैनिक जीवन में योग के महत्व को भी बताया। वहीं तनाव मुक्ति के लिए रिटायर पुलिस अफसर नरपत सिंह राठौड ने हार्टफुलनेस ध्यान के साथ ही मन को काबू करने के बारे में बताया।
पुलिसकर्मियों के साथ ही पुलिस लाइन के सहायक पुलिस आयुक्त नरेन्द्र दायमा समेत अन्य पुलिस अफसरों ने भी योग के इस शिविर में भाग लिया। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले पुलिस अफसरों ने अपने मातहतों को कोरोना के बाद अब फिर से ड्यूटी पर लौटकर केस मुकदमों को जल्द निस्तारण के निर्देश दिए थे।
Published on:
05 Jul 2021 01:19 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
