21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़े ज्वैलर को धमकी भरा पत्र और जिंदा कारतूस भेजा… लिखा 25 लाख दो नहीं तो जान दो…. दहशत फैली

पुलिस प्रशासन हिल गया है और बदमाशों की तलाश के लिए सर्च अभियान शुरु कर दिया गया है। पूरे मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है।

2 min read
Google source verification
Gold and Silver Prices at highest level of three and a half months

Gold and Silver Prices at highest level of three and a half months

जयपुर
5 दिन में 25 लाख रुपए का इंतजाम कर लेना नहीं तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना। दौसा के एक बड़े ज्वैलर को इस धमकी के साथ एक पत्र मिला है। इस पत्र में जिंदा कारतूस भी है और इस कारतूस के साथ जो पत्र है उसमें फिरौती देने नहीं तो अंजमा भुगतने की धमकियां दी गई हैं। इस घटना के बाद अब पूरे शहर में दहशत का माहौल है। पुलिस प्रशासन हिल गया है और बदमाशों की तलाश के लिए सर्च अभियान शुरु कर दिया गया है। पूरे मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है।

पत्र में लिखा, 15 अगस्त तक रुपए चाहिए, छत पर झंड़ा लगा देना ले लेंगे रुपए
दरअसल पूरा वाक्या आगरा फाटक स्थित एक पुराने ज्वैलर के यहां हुआ है। ज्वैलर मनमोहन सोनी के घर ये पत्र आज सवेरे पहुंचा है। पत्र को खोला तो पत्र में जिंदा कारतूस मिला और एक कागज पर लिखावट मिली कि 25 लाख रपुए पंद्रह अगस्त तक चाहिए। इंतजाम कर लेना नहीं तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना। रुपयों का इतंजाम हो जाने पर छत पर पचंरगा झंडा लगा देना, हमारा आदमी रुपए ले लेगा। इस पत्र के बाद से अब पूरे जिले के पुलिस महकमें में खलबली मची हुई है। हांलाकि कुछ अफसरों का मानना है कि हो सकता है यह किसी ने मजाक किया हो, लेकिन अफसरों का यह भी मानना है कि अगर यह मजाक नहीं है तो बेहद गंभीर मामला है। इस पूरे घटनाक्रम के बाद पुलिस अधीक्षक ने सभी थानाधिकारियों को जल्द से जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

जान या पैसा, दोनो में से एक तो देना ही होगा
ज्वैलर को फिरौती की धमकी भरा जो लैटर मिला उसमें कई लाइनें लिखी गई हैं। लिखा गया है कि रुपए दो हजार और पांच सौ के ही देने होंगे। लैटर में ये भी लिखा गया है कि अगर पुलिस को बताया तो जान से जाओगे, और भी कई नुकसान उठाने पड सकते हैं। उसमें अंत में लिखा गया है कि पैसा या जान दोनो में से एक तो देना ही होगा। दोनो मंे से एक तो हम ले ही लेंगे। इस लैटर को टाइप किया गया है। पुलिस ज्वैलर और उनकी फैमिली से भी पूछताछ कर रही है कि कहीं उनकी किसी से दुश्मनी तो नही है। फिलहाल हर संभावना पर काम किया जा रहा है।