22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खतरनाक पत्नी: सुपारी देकर पांच हजार में पति को मरवा दिया… कारण सामने आया तो पुलिस भी हो गई हैरान

पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया है।

2 min read
Google source verification
Murder

Swindle in the name of job

जयपुर
पति की मारपीट से परेशान होकर और आए दिन जमीन बेचने की धमकी देकर परेशान करने के चलते पत्नी ने अपने पति की हत्या करा दी। अपने प्रेमी की मदद से भाड़े के हत्यारे बुलाए और उनको पच्चीस हजार में पति की सुपारी दे दी। चारों ने मिलकर पूरी प्लानिंग के साथ हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया। पहली नजर में पुलिस के लिए यह ब्लांइड मर्डर था लेकिन जब कड़ी से कड़ी जोड़ी गई तो हत्यारों तक पुलिस जा पहुंची। मामला करौली जिले का है और पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया है।

शराब पीता, पीटता, जमीन बेचने की धमकियां देता था पति
दरअसल करौली जिले के सदर थाना इलाके में रहने वाले भूरा माली की पिछले दिनों हत्या कर दी गई थी। उसका शव पंद्रह अगस्त को मिला था। बेटे ने पुलिस को बताया था कि पिता रोज की तरह चैदह अगस्त को काम पर गए थे साइकिल से लेकिन लौटे नहीं। सवेरे उनका शव बरामद हुआ।

पुलिस ने परिवार के सदस्यों और अन्य लोगों से बातचीत की तो पता चला कि भूरा माली शराब पीने का आदी था और शराब पीकर रोज पत्नी सूरती देवी और बच्चों को पीटता था एवं साथ ही जमीन बेचने की धमकी देता था। सूरती देवी ने इस बारे में अपने प्रेमी जनक को बताया तो जनक ने भाड़े के हत्यारों से हत्या कराने की तैयारी कर ली। एडवांस पांच हजार रुपए भी दो हत्यारों धन सिंह और हरिसिंह को दे दिए।

धनसिंह और हरसिंह चैदह अगस्त को शराब पीने और मुर्गा खिलाने की कहकर भूरा को अपने साथ ले गए और जमकर शराब पिलाई। बाद में तौलिए से गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बार पत्नी और जनक को सूचना दी। पुलिस ने अनुंसधान किया और शक के आधार पर पत्नी से पूछताछ की तो उसने पूरी घटना सुना दी। पुलिस ने चारों को दबोच लिया।