21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकारी नौकरी के लिए पत्नी और दो बच्चों ने सीमाएं लांघ दी…. पति को दी सुनियोजित और खतरनाक मौत… लेकिन.

पूरे घटनाक्रम के बाद अब पत्नी और बच्चों से पूछताछ की तैयारी की जा रही है। परिवार के कुछ सदस्य इस घटनाक्रम के बाद से लापता हैं

2 min read
Google source verification
Symbolic Photo of Murder by Husband to Wife

Symbolic Photo of Murder by Husband to Wife

जयपुर
राजधानी जयपुर से बड़ा मामला सामने आया है। एक शख्स की हत्या कर दी गई अनुकंपा में सरकारी नौकरी पाने के लिए। मृतक के भाई ने अपनी भाभी और उसके बच्चों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया है। पहली बार तो जब पुलिस को इसकी सूचना लगी तो पुलिस को भी इस पूरे घटनाक्रम का भरोसा नहीं हुआ। बाद मंे जब पीडि़त पक्ष ने पुलिस को मारपीट करने के सबूत सौपें तब जाकर पुलिस ने हत्या की धाराओं में केस दर्ज किया। पूरे घटनाक्रम के बाद अब पत्नी और बच्चों से पूछताछ की तैयारी की जा रही है। परिवार के कुछ सदस्य इस घटनाक्रम के बाद से लापता हैं

भाई को पीटती थी भाभी.. वह हमे चोटें दिखाता था.. हमें रोना आता था
करधनी थाने में दर्ज हत्या के मामले में पुलिस ने जानकारी दी कि जयसिंह ने अपने भाई शक्ति सिंह की मौत के बाद केस दर्ज कराया है। आरोप है कि भाभी और बच्चों ने भाई की जान ले ली। जयंिसह ने पुलिस को बताया कि भाभी के स्वभाव के कारण ही भाई अलग रहता था और बाकि परिवार माता-पिता के साथ रहता था। शादी के कुछ दिनों के बाद ही भाभी अलग हो गई थी। भाई को अलग घर दिलाया गया था। लेकिन अलग होने के बाद उस पर टाॅर्चर बढ़ने लगे। जयसिंह ने पुलिस को बताया कि जब भी भाई... पिता से मिलने के लिए हमारे घर आते थे तो चोटों के निशान दिखाते थे। हमें रोना आता था लेकिन कुछ कर नहीं पाते थे। कई बार तो पड़ोसियों के फोन आते थे कि आपके भाई के साथ उनकी पत्नी और बच्चे मारपीट कर रहे हैं। पत्नी के कुछ रिश्तेदार भी वहां मौजूद हैं। लेकिन हम कुछ नहीं कर पा रहे थे।

पिता से मिलकर गए थे, उसके बाद घर पहुंचे तो पीटा, फिर अस्पताल लेकर दौड़े
जयसिंह ने पुलिस को बताया कि 30 अगस्त को भाई शक्तिसिंह हमारे घर आए थे। शाम को करीब पांच बजे, उसके बाद शाम सात बजे तक वापस अपने घर चले गए। बहुत परेशान थे और बता रहे थे कि मारपीट अब तो बच्चे भी करने लगे हैं। उसके बाद रात को बहन का फोन आया कि भााई को लेकर गए हैं अस्पताल। बहन को शक्ति सिंह के पड़ोसियों ने फोन पर बताया कि उनकी कार में ही भाई को अचेत हालात मे लेकर गए हैं। इस पर जयसिंह पहुंचा तो पता चला कि करधनी में स्थित दो निजी अस्पतालों में भाई को दिखाया तो दोनो ने ही मृत घोषित कर दिया। इस पर जयसिंह ने पुलिस को फोन किया तो पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर एसएमएस अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। जयसिंह ने पुलिस को बताया कि शक्ति सिंह पीएनबी बैंक में थे। उनकी जगह उनकी पत्नी उनकी बेटी को लगाना चाहती थी। जयसिंह ने मारपीट के कई फोटो और वीडियो पुलिस को सौपें हैं।