17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा पर फिर से सवाल, चार अलग-अलग केस आए सामने

बच्ची घर के नजदीक ही स्थित किराना दुकान से बिस्कीट लेने गई थी। करीब आधा घंटे के बाद वह रोती हुई घर पहुंची।

2 min read
Google source verification
Girl raped in Ambikapur

Girl raped

जयपुर
महिला संबधी अपराधों में कमी लाने ओर त्वरित कार्रवाई करने के लिए पुलिस कितने ही प्रयास कर ले लेकिन इस तरह का अपराध करने वाले अपराधी बेखौफ हैं। हर रोज इस तरह के नए केस सामने आ रहे हैं जहां युवतियां, बच्चियों को या तो जबरन या फिर धमकियां देकर उनके साथ गलत काम किया जा रहा है। शहर में फिर से चार केस इस तरह के सामने आए हैं जहां महिलाओं और बच्चियों की इज्जत पर हमला हुआ है।

विवाहिता का अपहरण किया, रेप कर वीडियो बनाया और करता रहा हदें पार
करणी विहार थाने में विवाहिता का अपहरण कर रेप करने और वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। राजेन्द्र नाम के आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। पीडि़ता का कहना है कि आरोपी घर के नजदीक ही रहता है। कुछ दिन पहले उसने बातचीत के दौरान नंबर ले लिए थे। उसके बाद उसे लगातार परेशान करता रहा। आरोपी अपने साथ पीडिता को कई जगहों पर जबरन ले गया और रेप कर वीडियो बनाए। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकियां देकर आरोपी ने सीमाएं लांघ दी। यहां तक कि पीडिता के बच्चों के सामने भी पीडिात से गंदा काम करने से नहीं चूका। पीडिता ने हिम्मत कर जब इसकी जानकारी अपने पति को दी तब जाकर पूरा राज खुला। पति के साथ जब पीडिता करणी विहार थाने पहुंची तो पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया।

वीडियो बनाया और उसके बाद वायरल करने की धमकी देकर रुपए एंठता रहा
उधर नाहरगढ़ थाना पुलिस ने भी एक पीडि़ता की शिकायत पर विजय नाम के युवक के खिलाफ रेप, मारपीट और ठगी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि 25 वर्षीय युवती का एल्बम बनाने का काम है। वह एल्बम देने ही कुछ दिन पहले आरोपी के घर गई थी। वहां जाने के बाद आरोपी ने उसके साथ जबरन रेप किया और चुपचाप वीडियो बना लिया। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर वह कई बार उसे होटलों में लेकर गया और रेप किया। बार बार उससे रुपए एंठता गया। पीडिता ने कई सबूत पुलिस को सौपें हैं। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

दस साल की बच्ची से गंदी हरकतें, दुकानदार पर केस दर्ज
उधर कोतवाली थाना इलाके में रहने वाली दस साल की बच्ची के साथ गंदी हरकतें करने का मामला सामने आया है। आशु नाम के युवक के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि बच्ची घर के नजदीक ही स्थित किराना दुकान से बिस्कीट लेने गई थी। करीब आधा घंटे के बाद वह रोती हुई घर पहुंची। पिता ने पूछा तो बच्ची ने बताया कि दुकानदार ने गंदी हरकतें की। उसने हाथ पकडा और खींचने की कोशिश की। इस पर जब बच्ची के पिता दुकानदार के पास पहुंचे तो दोनो में बहस हो गई। बाद में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया। विद्याधर नगर में भी एक युवती से छेडछाड़ करने का केस दर्ज किया गया है।