
जयपुर
महिला पुलिसकर्मी के साथ अश्लील वीडियो और उसके छह साल के बेटे के साथ चाइल्ड पोर्नोग्राफी में फंसे अजमेर व्यावर के डीएसपी हीरालाल सैनी को एसओजी ने बीती रात गिरफ्तार कर लिया है। उसे उदयपुर के एक रिसोर्ट से पकडा गया और अब पूछताछ के लिए एसओजी मुख्यालय लाया गया है। बताया जा रहा है कि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की छवि को जो दाग लगा है उसे लेकर सरकार तक सख्त है और जल्द ही सैनी को बर्खास्त किया जा सकता है। आज इसे लेकर पुलिस मुख्यालय से रिपोर्ट भी तैयार कर गृह विभाग भेजी जा सकती है।
वीडियो वायरल होने के बाद घर नहीं गया, रिसोर्ट में छुपा रहा
एसओजी अफसरों ने बताया कि दो दिन पहले जब महिला पुलिसकर्मी और उसके छह साल के बेटे के साथ हीरालाल सैनी का वीडियो वायरल हुआ तो तेजी से पुलिसकर्मियों के मोबाइल पर ये वीडियो फैलने लगा। उसके बाद सोशल मीडिया पर आया और फिर तो जंगल की आग की तरह फैल गया।
यहां तक कि जिस रिसोर्ट में सैनी छुपा हुआ था उस रिसोर्ट के स्टाफ तक के पास वीडियो आ पहुंचा। सैनी इस वीडियो के वायरल होने के बाद घर नहीं जा सका और आखिर महिला पुलिसकर्मी से पूछताछ के बाद सैनी को रिसोर्ट से एसओजी ने दबोच लिया। जब उसे मुख्यालय लाया गया तो वह नजरे झुकाकर बैठा रहा। उस पर पोक्सो एक्ट के तहत भी केस दर्ज करने की तैयारी की गई है। उसे आज जेल भेजा जा सकता है।
इससे पहले कैलाश बोहरा का वीडियो हुआ था वायरल
इससे पहले जयपुर में तैनात आरपीएस कैलाश बोहरा का वीडियो वायरल हुआ था। बोहरा एक युवती के साथ होटल में कई बार गया था और युवती की सहमति के बिना उसके साथ कई बार संबध बनाए थे। जबकि युवती की उम्र उसकी बेटी की जितनी ही थी। उसे उसके केस में राहत देने का झांसा देकर बोहरा ऐसा कर रहा था। आखिर पीडिता एसीबी तक पहुंची और एसीबी ने बोहरा को रंगे हाथों उसके कार्यालय से दबोच लिया।
छुट्टी के दिन विशेष जांच के लिए बोहरा कार्यालय आया था और उसने युवती को बुलाया था। कार्यालय में ही उसने युवती के साथ संबध बनाने की तैयारी कर ली थी। बाद में एसीबी की टीम मौके पर जा पहुंची थी। बोहरा को दो से तीन दिन के भीतर ही निलंबन करने के बाद बर्खास्त कर दिया गया था।
Updated on:
10 Sept 2021 01:52 pm
Published on:
10 Sept 2021 12:36 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
