25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: राजस्थान पुलिस ने कुख्यात बदमाश अर्जुन गुर्जर का किया एनकाउंटर, गैंग के ‘आका’ हरिया का था ‘राइट हैंड’

हरिया गैंग के मुख्य गुर्गे अर्जुन गुर्जर का राजस्थान पुलिस ने हरियाणा पुलिस के साथ मिलकर फरीदाबाद में एनकाउंटर कर दिया है।

2 min read
Google source verification
arjun gurjar encounter

फरीदाबाद/ जयपुर।

राजस्थान पुलिस ने हरियाणा पुलिस के साथ मिलकर एक बड़े बदमाश का एनकाउंटर कर दिया है। देर रात इस एनकाउंटर को अंजाम दिया गया है। एनकाउंटर में राजस्थान की अलवर पुलिस और हरियाणा पुलिस की टीम शामिल थी।

जिस बदमाश का एनकाउंटर हुआ है उसकी पहचान अर्जुन गुर्जर के तौर पर हुई है। सामने आया है कि अर्जुन, हरिया गैंग का मुख्य बदमाश है। उसने कुछ समय पहले भिवाड़ी और नीमराणा में ज्वैलरी लूट की बड़ी वारदातों को अंजाम दिया था। नीमराणा पुलिस काफी समय से उसकी तलाश में थी।

फरीदाबाद में छुपा था अर्जुन, लूटी कार दौड़ा रहा था
अलवर पुलिस के अनुसार अर्जुन हरियाणा के फरीदाबाद में छुपा हुआ था। फरीदाबाद में ही हरिया गुर्जर को कई बार देखा गया था। पुलिस का मानना है कि गैंग के सरगना हरिया गुर्जर का ठिकाना फरीदाबाद में ही था और उसकी गैंग के बदमाश भी वहीं उसके पास जा रहे थे। अलवर और हरियाणा पुलिस तीन दिन से गैंग के पीछे थी।

ऐसे पहुंची पुलिस बदमाश तक
बुधवार को अलवर पुलिस को सूचना मिली थी कि वह कुछ दिन पहले लूटी गई ब्रेजा गाड़ी दौड़ा रहा है। उसकी लोकेशन पुलिस को पहले तो किशनगढ़ बास कोटकासिम होते हुए हरियाणा की तरफ जाती मिली। हरियाणा के फरीदाबाद में पुलिस डेरा डाला। बीती रात ब्रेज़ा कार आती दिखाई दी तो पुलिस टीमों ने कार को चारों ओर से घेर लिया।

गोली लगी, और मौके पर ही हो गई मौत
बदमाशों को ललकारा तो कार में सवार चार बदमाशों में से तीन भागने लगे। उन पर फायर किया तो गोली कार सवार अर्जुन गुर्जर को जा लगी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। अर्जुन की बॉडी को वहीं छोड़कर तीनों बदमाश फरार हो गए। उनकी तलाश की जा रही है।

कार से मिली नंबर प्लेट्स और हथियार
पुलिस ने अर्जुन की कार से कई राज्यों की नंबर प्लेट्स बरामद की है। सात से आठ कार नंबर प्लेट्स पुलिस ने बरामद की है। पुलिस का मानना है कि सभी नंबर फर्जी हो सकते हैं। उधर अर्जुन के पास से पुलिस को दो पिस्टल, एक देसी कट्टा और कुछ कारतूस मिले हैं।

इतना शातिर है हरिया, एक ही दिन में घुमा दिया पांच राज्यों की पुलिस को
अलवर पुलिस ने बताया कि हरिया गैंग के बदमाश और हरिया गुर्जर खुद बेहद शातिर हैं। उसने कुछ महीने पहले ही बदमाश सुंदर भाटी से अलग होकर अपनी गैंग बनाई थी। उस पर और उसकी गैंग पर हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश में कई वारदातें करने के आरोप हैं।

हरिया और उसकी गैंग इतनी शातिर है कि पिछले महीने उसने एक साथ पांच राज्यों की पुलिस को चकमा दे दिया था। उसके एक साथी को जनवरी में हरियाणा पुलिस ने दबोचा था। पुलिस ने उससे हरिया का मोबाइल नंबर लिया था। उस नंबर को जब सर्विलांस पर डाला तो उस नंबर की लोकेशन एक ही दिन में हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में शो हुई। बाद में वह नंबर एमपी में जाकर बंद हो गया। हरिया पर हरियाणा पुलिस ने पच्चीस हजार रुपए का इनाम रखा है।